27 अप्रैल 2009
क्रूड ऑयल में तेजी से मोम दस फीसदी महंगा
क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का असर मोम की कीमतों पर दिखने लगा है। पिछले एक महीने के दौरान मोम के मूल्य दस फीसदी तक बढ़ चुके हैं। जबकि क्रूड ऑयल के दाम इस दौरान 35 डॉलर से बढ़कर 52 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं।दिल्ली की खारी बावली स्थित केमिकल बाजार में इंडियन (आईओसी) मोम के दाम एक माह के दौरान 70 रुपये से बढ़कर 80 रुपये, चीन का मोम 72 रुपये से बढ़कर 78 रुपये और ईरानी मोम 52-58 रुपये से बढ़कर 65-68 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। मोम कारोबारी राजेश कुमार ने बिज़नेस भास्कर को बताया कि क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि होने की वजह से मोम की कीमतों में 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उनका कहना है कि इससे पहले के महीनों में क्रूड के दाम लगातार घटने की वजह से मोम की कीमतों में कमी आ रही थी लेकिन अब क्रूड के महंगा होने से इसके दाम भी बढ़ने लगे हैं।अप्रैल महीनें के पहले दो सप्ताह के दौरान भी मोम की कीमतों में तेजी आई थी। इस दौरान मोम में इंडियन (आईओसी) मोम की कीमतें एक 66 रुपये से बढ़कर 70 रुपये, चीन का मोम 65 रुपये से बढ़कर 72 रुपये और ईरानी मोम 50-55 रुपये से बढ़कर 52-58 रुपये प्रति किलो हा गई थी। पिछले साल क्रूड ऑयल में रिकार्ड तेजी के दौरान दो बार में मोम के भाव में 29 रुपये प्रति किलो की तेजी आई थी। क्रूड ऑयल की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल होने पर मोम 17 रुपये महंगा हुआ था। बाद में जब क्रूड 135 से 147 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचा तो मोम 11 रुपये प्रति किलो और तेज हो गया। लेकिन क्रूड की कीमतों में गिरावट के अनुरूप इसके मूल्यों में कमी नहीं करने से पिछली दिवाली पर मोम की मांग में 30 फीसदी तक की कमी आई थी।दरअसल दिवाली पर मोमबत्ती की खपत काफी बढ़ जाती है। कारोबारियों का कहना है कि दिवाली पर कारोबारी जरूरत के अनुरूप ही इसकी खरीदारी कर रहे थे। इस दौरान इंडियन (आईओसी) मोम के भाव 96 रुपये, चीन का मोम 94 रुपये और ईरानी मोम के भाव 84-85 रुपये प्रति किलो थे।मालूम हो कि दिसंबर माह के बाद मोम की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। जिसके बाद मोम की मांग भी सुधरने लगी थी। भारत में मोम का चीन और ईरान से आयात किया जाता है। इनमें सबसे सस्ता ईरान का मोम रहता है। जबकि देशी और चीन से आयातित मोम के मूल्यों में कोई खास अंतर नहीं होता है। (Businsess Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें