नई दिल्ली/मैक्सिको 04 28, 2009
मैक्सिको में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 के आंकड़े को पार कर गई है। इसकी चपेट में मैक्सिको के साथ अमेरिका और कनाडा भी आ गए हैं।
इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए भारत सहित तमाम देशों में एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं। भारत सरकार ने आज स्वाइन फ्लू से प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए परामर्श जारी किया है। इसके साथ ही उन यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था लागू की है, जो प्रभावित देशों से भारत आ रहे हैं।
मैक्सिको, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और न्यूजीलैंड से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी, साथ ही इन देशों से 10 दिनों के बीच भारत आए यात्रियों को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इंडियन काउंसिल फार मेडिकल रिसर्च के डॉयरेक्टर जनरल डॉ. वीएन क टोच ने कहा कि इन व्यवस्थाओं के साथ सरकार ने बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर इस बीमारी की जांच के लिए सर्विलांस यूनिट की व्यवस्था करने का भी फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के वायरस से बचने के लिए देश में पहले से ही टामीफ्लू नाम की प्रभावी दवा है, जिसका इस्तेमाल बर्ड फ्लू फैलने के दौरान किया जाता है। उन्होंने कहा, 'इसके अलावा भी हमने 10 लाख टामीफ्लू की गोलियां खरीदने की योजना बनाई है।'
एनआईसीडी के डॉयरेक्टर शिवलाल ने कहा है कि अभी तक इस बीमारी के जानवरों के माध्यम से फैलने की खबर नहीं मिली है, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार की संक्रमण रोधी सभी एजेंसिंयों को सक्रिय कर दिया गया है।
डॉ. कटोच ने कहा कि भारत आने वाली सभी विमान सेवाओं को भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अभी तक यह रोग नहीं फैला है लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सभी राज्यों से भी इस संबंध में सतर्क रहने को कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस तैयारी के लिए राज्यों को सहायता भी दी जा रही है।
अमेरिका के पांच राज्यों में 20 मामलों की पुष्टि होने के बाद सरकार ने स्वाइन फ्लू को स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दिया है। विश्व बैंक ने कहा है कि हाल में मैक्सिको में फैले स्वाइन फ्लू को रोकने में मदद के लिए वह मैक्सिको को 20 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज मुहैया करा रहा है।
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में 13 अप्रैल को स्वाइन फ्लू फैलने के बाद से अब तक 103 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 400 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं जापान ने सोमवार को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें फैसला किया गया कि निरोधक उपाय और आब्रजन के जरिए देश में स्वाइन फ्लू के प्रवेश को रोकने के प्रयास तेज किए जाएंगे।
साथ ही मैक्सिको से आने वाले लोगों की सरकार सख्ती से निगरानी कर रही है। संयुक्त अरब अमीरात में स्वाइन फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने का प्रयास करते हुए देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और चिकित्सकों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।
मंत्रालय में निरोधक दवा के तकनीकी निदेशक जमाल अल तुर्की ने बताया, 'संयुक्त अरब अमीरात में अभी स्वाइन फ्लू का कोई वास्तविक खतरा नहीं है।' विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है कि यह बीमारी, महामारी का रूप भी ले सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत से कहा है कि घनी आबादी के चलते यहां यह बीमारी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। (BS Hindi)
28 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें