कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2009

चीनी पर लगा स्पेशल मार्जिन

नई दिल्ली: देश के दो प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स ने चीनी के वायदा कारोबार पर स्पेशल मार्जिन लगाया गया है। इन एक्सचेंजों ने वायदा बाजार में चीनी की कीमतों में जारी अस्थिरता के चलते यह फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि कमोडिटी बाजार नियामक फारवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) के निदेर्शों के बाद स्पेशल मार्जिन लगाने का फैसला लिया गया है। सचिवों की एक कमेटी ने एफएमसी से हाल में कहा था कि वह वायदा बाजार में चीनी की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव पर नजर रखे और अस्थिरता को देखते हुए एहतियाती कदम उठाए। एनसीडीईएक्स के हालिया दिशा-निर्देश के मुताबिक एक्सचेंज ने अगस्त 2009 को खत्म हो रहे कॉन्ट्रैक्ट के अलावा चीनी के सभी कॉन्ट्रैक्ट के तहत खरीदारी के सौदों पर 5 फीसदी का स्पेशल मार्जिन लगाया है। इसके अलावा एमसीएक्स ने एम और एस ग्रेड की चीनी पर 10 फीसदी का स्पेशल मार्जिन तय कर दिया है। इन दोनों ही एक्सचेंजों में सोमवार से स्पेशल मार्जिन प्रभावी होगा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: