30 अप्रैल 2009
इक्विटी मार्केट में तेजी के बाद गिरेंगी सोने की कीमतें: सिटी
नई दिल्ली : सिटीग्रुप की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी संभव है लेकिन एक बार इक्विटी मार्केट में तेजी लौटने के बाद ट्रेंड उलट सकता है। सिटी इंडिया में अर्थशास्त्री रोहिणी मलकानी ने एक रिपोर्ट में कहा है , ' हमारी कमोडिटी टीम का मानना है कि अर्थव्यवस्था में और कमजोरी , वित्तीय स्थिति बिगड़ने और महंगाई जैसे कारणों के कारण आने वाले महीनों में कीमतों में और तेजी आ सकती है। टीम का मानना है कि सोने में काफी ट्रेडिंग हो रही है और बाजार में निवेशकों का भरोसा लौटने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। ' रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमतों में तेजी के पीछे परंपरागत कारण जैसे महंगाई और कमजोर डॉलर नहीं है। सोने के भाव बढ़ने के पीछे निवेशकों की मांग और सुरक्षित निवेश प्राप्त होने की उम्मीद मुख्य कारण हैं। इस बात की खबर है कि चीन भारी मात्रा में सोने की खरीद कर रहा है। 2003 में चीन का सोने का भंडार 454 टन था , जो अब बढ़कर 1,054 टन हो चुका है। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे इसे भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जी 20 बैठक में दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्तियों के छह अरब डॉलर की सहायता की बात के बाद कुछ सुधार देखने को मिला है। इस कारण कीमतों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच , दो महीनों तक आयात ठप रहने के बाद भारत में फिर से सोने का आयात हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1-15 अप्रैल के बीच बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन ने 10 टन सोने का आयात किया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें