29 अप्रैल 2009
विदेशी मंदी से सोना-चांदी सस्ते
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई मंदी से दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को 160 रुपये की गिरावट आकर भाव 14,870 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। ऊंचे भावों में मांग का समर्थन न मिलने से भी गिरावट को बल मिला है। सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम बढ़कर 15,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए थे। इस दौरान चांदी के भावों में भी 325 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के अगस्त महीने के वायदा में मंगलवार को 1.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि ऊंचे भावों में ज्वैलर्स की मांग कमजोर होने से सोने के भाव घटे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से भी इसकी गिरावट को बल मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सोने के भावों में करीब 40 डॉलर प्रति औंस की तेजी आकर सोने के दाम 910 डॉलर प्रति औंस से ऊपर हो गये थे। 17 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दाम 870 डॉलर प्रति औंस थे। ऊंचे भावों में निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से मंगलवार को सोने के भाव 899 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 28 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दाम 916 डॉलर प्रति औंस पर खुले थे तथा बिकवाली के दबाव से 906 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे।गोयल ज्वैलर्स के वी. के. गोयल ने बताया कि घरेलू बाजार में 20 अप्रैल को सोने के दाम 14,440 रुपये प्रति दस ग्राम थे। हालांकि इन भावों में भी ग्राहकी कमजोर थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई एकतरफा तेजी से दिल्ली सराफा बाजार में भी 28 अप्रैल तक सोने की कीमतों में 590 रुपये की तेजी आकर भाव 15,030 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। जबकि मांग का समर्थन न मिलने से गिरावट दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में सोने के दाम घटकर 13,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आएं तो अच्छी खरीद देखने को मिल सकती है।एमएसीएक्स पर सोने के अगस्त महीने के वायदा में मंगलवार को 1.51 फीसदी की गिरावट आकर 14,508 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। चांदी सितंबर वायदा में भी निवेशकों की मुनाफावसूली से 3.35 फीसदी की गिरावट आकर भाव 21,100 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। इसके भाव 12.60 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की मुनाफावसूली आने से 12.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों में 325 रुपये का मंदा आकर भाव 21,500 रुपये प्रति किलो रह गए। चांदी में औद्योगिक मांग के साथ-साथ गहनों की मांग भी इस दौरान कमजोर रही। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें