30 अप्रैल 2009
अक्षय तृतीया पर इस बार फीकी रही सोने की खरीदारी!
मुंबई : अक्षय तृतीया के अवसर पर इस बार सोने की खरीदारी पिछले साल के मुकाबले फीकी रही। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने गुरुवार को बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इस मौके पर सोने की खरीदारी में 8 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। अक्षय तृतीया पर भारतीयों ने 45 टन सोने की खरीदारी की। हालांकि इस अवसर पर की जाने वाली खरीदारी स्थानीय कारोबारी संगठनों और ज्वेलर्स के अनुमानों से बेहतर रही। भारत दुनिया का सबसे बड़ा बुलियन कंज्यूमर है और अक्षय तृतीया के मौके पर देश में (खासकर दक्षिण भारत में) सोना खरीदने की परंपरा है। इसके अलावा धनतेरस भी बड़ा अवसर होता है, जिस पर लोग सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। हालांकि कुछ ज्वेलर्स का कहना है कि फेस्टिवल के मौके पर सोने पर बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 20 से 40 परसेंट की गिरावट रही है। हाल के महीने मे भारत में सोने की मांग काफी सुस्त रही है। बहरहाल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि आर्थिक मंदी के बावजूद बिक्री अच्छी रही और साथ ही पिछले साल यह त्योहार 2 दिन 7 और 8 मई को मनाया गया था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की भारतीय इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय मित्रा कहते हैं कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद के आंकड़े काफी सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा कि हमें चीजों को वर्तमान आर्थिक संकट के लिहाज से देखना चाहिए। इस बीच बॉम्बे बुलियन असोसिएशन ने बताया कि अप्रैल के पहले चार हफ्तों में सोने का इंपोर्ट 15 टन रहा, जो पिछले साल इसी दौरान किए गए आयात से 40 परसेंट कम है। इस महीने के इंपोर्ट का पूरा इस्तेमाल अक्षय तृतीया के मौके पर किया गया। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
good.randhir singh suman
एक टिप्पणी भेजें