30 अप्रैल 2009
देश में अब तक 139 लाख टन चीनी उत्पादित : इस्मा
चालू सीजन में 15 अप्रैल तक देश में 139 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है। करीब 35 चीनी मिलों में पेराई का कार्य अभी भी चल रहा है। बुधवार को इंडिया शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अध्यक्ष समीर एस. सोमैया ने एक सेमिनार में बताया कि वर्ष 2008-09 (अक्टूबर-सितंबर) पेराई सीजन में देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल 264 लाख टन के मुकाबले घटकर 147 लाख टन ही होने की संभावना है। ऐसे में बकाया 80 लाख टन मिलाकर कुल उपलब्धता 227 लाख टन की बैठेगी। जबकि हमारी सालाना खपत 220 लाख टन की होती है। इसलिए नई फसल के समय बकाया स्टॉक न के बराबर रहेगा।देश में चीनी के उत्पादन में भारी गिरावट से थोक और फुटकर बाजार में इसके भाव काफी तेज हो गए थे। चुनावी वर्ष में चीनी की बढ़ती कीमतें सरकार को चुभन पैदा कर रही हैं, इसलिए केंद्र सरकार ने कीमतों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकारी प्रयासों का असर यह रहा कि पिछले पंद्रह दिनों में थोक बाजार में चीनी की कीमतों में करीब 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि एक्स-फैक्ट्री चीनी की कीमतें घटकर 2225 से 2325 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। सरकारी प्रयासों से थोक बाजार में तो इसकी कीमतों में गिरावट आई है लेकिन फुटकर बाजार में अभी भी इसके दाम 28 से 30 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। इस्मा के महानिदेशक शांति लाल जैन ने बताया कि अभी तक 13 लाख टन रॉ शुगर के आयात सौदे हो चुके हैं तथा इसमें से नौ लाख टन चीनी भारत में आ चुकी हैं। सिंभावली शुगर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक डा. जी. एस. सी. राव ने बताया कि वर्ष 2008-09 में घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए लगभग 30 लाख टन रॉ शुगर आयात होने की संभावना है। हालांकि भारत की खरीद बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में चीनी की कीमतों में करीब 30 डॉलर की तेजी आकर भाव 420 डॉलर और रॉ शुगर के दाम बढ़कर 315 डॉलर प्रति टन हो गए हैं। सोमैया ने बताया कि चालू पेराई सीजन में किसानों को चूंकि गन्ने के अच्छे दाम मिल हैं। ऐसे में अगर मौसम ने साथ दिया तो गन्ने के बुवाई क्षेत्रफल में अच्छी बढ़ोतरी होने की आशा है। पिछले वर्ष खासकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में गन्ने के बुवाई क्षेत्रफल में भारी कमी आई थी। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें