29 अप्रैल 2009
स्वाइन फ्लू से बीमार हुआ कैटलफीड बाजार
मेक्सिको में स्वाइन फ्लू नामक बीमारी फैलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया व सरसों खली और मक्का की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इससे घरेलू बाजार में भी सोया व सरसों खली के भावों में क्रमश: तीन और चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मक्का में भी 20 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है। गौरतलब है कि मेक्सिको में फैले इस रोग के विषाणु से अब तक 81 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यही नहीं, इससे व्यापार के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि मेक्सिको में स्वाइन फ्लू के फैलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोया खली के भाव गिर गए हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में भी इसकी गिरावट को बल मिला है। कांडला पोर्ट पर मंगलवार को सोया खली के भाव 24,500 रुपये से घटकर 23,800-24,000 रुपये प्रति टन रह गए। यही नहीं, इन भावों पर भी मांग का अभाव रहा। आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार खासकर अमेरिका में मौसम कैसा रहता है, इस पर सोया खली और सोयाबीन की तेजी-मंदी निर्भर करेगी। वैसे, जून-जुलाई में भारत में सोयाबीन की बुवाई शुरू हो जाएगी तथा अगर मौसम अनुकूल रहा तो बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।मुंबई के कैटलफीड निर्यातक दलीप काबरा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के फैलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैटलफीड (पशुचारा) की मांग में गिरावट दर्ज की गई है। इससे घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों खली के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 10,300 रुपये प्रति टन रह गए। मक्का में भी निर्यात मांग न होने से 20 रुपये की गिरावट के साथ मुंबई में इसके भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अंतरराष्टीय बाजार में भारतीय मक्का के भाव 175 डॉलर प्रति टन एफओबी चल रहे हैं, लेकिन इन भावों पर कोई सौदा नहीं हुआ। साई सिमरन फूड के नरेश गोयनका ने बताया कि सोया खली के भावों में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतें भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 2600 रुपये प्रति क्विंटल रह र्गई। एनसीडीईएक्स में मई वायदा के भावों में भी पिछले दो दिनों में करीब छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को मई वायदा के भाव 2605 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन के भावों में गिरावट बनी हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें