28 अप्रैल 2009
अक्षय तृतीया ने लौटाई सोने की चमक
मुंबई: देश भर के ज्वैलरी बाजारों से चमक अब तक गायब थी, लेकिन अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ग्राहकों की भीड़ इस बाजार में लौटी। ऊंची कीमतों के बावजूद ग्राहकों ने सिक्कों और आभूषणों की खरीदारी की। इस मौके पर खास तौर से हल्के वजन वाले गहने खूब बिके। त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी एंड संस के माकेर्टिंग हेड किरण दीक्षित ने बताया, 'साधारण खरीदारों की ओर से बढि़या प्रतिक्रिया देखने को मिली जिन्होंने 5 से 15 ग्राम के वजन वाले सिक्के और हल्के भार वाले आभूषण खरीदे।' उन्होंने बताया कि ये साधारण ग्राहक इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच काफी कम खरीदारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश भर में फैले 11 शोरूम की बात करें तो सबसे बढि़या प्रतिक्रिया देश के दक्षिणी हिस्से से मिली है। मुंबई के स्थानीय झावेरी बाजार में लोग दोपहर 12 बजे से सिक्कों और आभूषणों की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे थे। इस मौके पर ज्वैलर ग्राहकों को छूट का भी ऑफर दे रहे थे। दक्षिण भारत में भी काफी उत्साह देखा गया, जहां ज्यादातर ज्वैलरों ने बिक्री में इजाफा दर्ज किया। जेम एंड ज्वैलरी टेड फेडरेशन के चेयरमैन और बंगलुरु स्थित के कृष्णया चेट्टी एंड संस के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद हयाग्रिव ने बताया कि ज्यादातर खरीदारों ने खरीद का फैसला ज्यादा दाम की वजह से टाल दिया था और बीते तीन दिन में उन्होंने काफी खरीदारी की है। उन्होंने कहा, 'हमें इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर बीते वर्षों के मुकाबले बिक्री में 20 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज करनी चाहिए।' मुंबई में 2 मार्च को स्टैंडर्ड गोल्ड के दाम 15,665 रुपए पर पहुंच गए थे। 11 अप्रैल को कीमत 14,300 रुपए तक पहुंची, लेकिन 27 अप्रैल को दोबारा 14,830 रुपए तक जा चढ़ी। अहमदाबाद में ग्रामीण इलाकों में भी खरीदारी में तेजी दर्ज की गई। अहमदाबाद के ए बी ज्वैलर्स के मनोज सोनी के मुताबिक शादी-ब्याह पर आभूषणों की खरीदारी के लिए लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। ए बी ज्वैल्स बाजार भाव की तुलना में डिस्काउंट दे रहा था। सोनी ने कहा, 'कीमतें आकर्षक हैं क्योंकि उनमें स्थिरता आ गई है और हम अतिरिक्त डिस्काउंट देने में कामयाब रहे क्योंकि हमने कोई विज्ञापन नहीं किया।' इंदौर में भी हल्के वजन के आभूषणों की बिक्री में चमक लौटी। पंजाबी सर्राफ ज्वैलर्स के सुमित आनंद ने कहा, 'इंदौर में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह था जिससे छोटे आभूषणों की बिक्री में रफ्तार पकड़ी।' (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें