मुंबई 04 02, 2009
मक्के की मांग में कमी और निर्यात में भारी कमी के आसार से खुले बाजार में मक्के का कारोबार इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमतों पर किया जा रहा है।
मक्के का एमएसपी 640 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 840 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था। खुले बाजार में इसका कारोबार 760 से 800 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा है। हालांकि, ये कीमतें एमएसपी अधिक होने से पिछले साल के मुकाबले 5 से 10 प्रतिशत अधिक हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि विदेशी बाजारों की मांग कमजोर होने से इस साल देश से मक्के का निर्यात कम होगा। कच्चे तेल की कीमतें कम होने से इस जिंस का उठाव वैकल्पिक ईंधन बनाने के उद्देश्य से कम हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वैसे भी प्रचुर मात्रा में मक्के की उपलब्धता है।
कमजोर विदेशी और स्थानीय मांगों से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल मक्के का बाजार कमजोर या फिश्र स्थिर रहेगा। पिछले साल 190 लाख टन मक्के का उत्पादन हुआ था और इस साल 170 लाख टन के उत्पादन की उम्मीद है। फसल कम होने का प्रभाव लगभग नहीं के बराबर होगा क्योंकि तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो निर्यात कम हो रहा है।
पिछले साल देश का मक्का निर्यात लगभग 30 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया था जिससे मक्का बाजार में खलबली मच गई थी। कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू बाजारों में अधिकतम उपलब्धता बनाए रखने के लिए सरकार ने मक्के के निर्यात पर अक्टूबर 2008 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
साल 2008-09 के विपणन सीजन में भारत अभी तक मात्र 2.50 लाख टन मक्के का निर्यात कर पाया है। निर्यात का आंकड़ा 8 लाख टन तक पहुंच सकता है क्योंकि दक्षिण पूर्व के देशों में भारत बहुतायत से निर्यात करता है। इन देशों में भारतीय मक्के की कीमत पहुंचने के बाद 195 डॉलर प्रति डॉलर होती है।
वर्तमान में आंध्र प्रदेश और बिहार की मंडियों रबी फसल की आवक शुरू हो गई है। हालांकि, आरंभिक आवक होने की वजह से अनाज में नमी की मात्रा लगभग 14 से 17 प्रतिशत की है। आंध्र प्रदेश में इस साल रबी की फसल बेहतर हुई है। मक्के की फसल का प्रमुख हिस्सा खरीफ फसल से आता है।
खुले बाजारों में मक्के की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम चल रहे हैं। उदाहरण के लिए कर्नाटक के दावणगेरे में मक्के की कीमत प्रति क्विंटल 760 से 775 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। आंध्र प्रदेश में इसक भाव लगभग 770 रुपये प्रति क्विंटल और बिहार में 800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें