01 अप्रैल 2009
तमिलनाडु,केरल में कोपरा की सरकारी खरीद शुरू
अंतत: सरकारी एजेंसियों को तमिलनाडु और केरल में कोपरा (नारियल) की खरीद शुरू करने की अनुमति मिल गई। नारियल खरीद की नोडल एजेंसी नैफेड ने इन दोनों राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर इसकी खरीद शुरूकर दी है। अभी भी कर्नाटक सरकार से इसकी खरीद की अनुमति नहीं मिली है। नैफेड के प्रबंध निदेशक यू. के. एस. चौहान ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अभी तक कर्नाटक से खरीद के लिए प्रस्ताव नहीं मिला है। केरल और तमिलनाडु से अनुमति मिलने के बाद उम्मीद है कि वहां से भी जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। नैफेड इसकी खरीद राज्य की एजेंसियों के माध्यम से करती है। पिछले एक महीने से उत्पादक क्षेत्रों में नारियल के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य के नीचे बने हुए हैं। इसके बावजूद राज्य सरकारों ने अभी तक इसकी खरीद की अनुमति नहीं दी थी। थोक मंडियों में नारियल के दाम 3800-3900 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर हैं। जबकि इस साल केंद्र सरकार ने कोपरा का एमएसपी पिछले साल के मुकाबले 800 रुपये बढाकर 4450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। देश में नारियल का उत्पादन मुख्य रूप से इन राज्यों में होता है। नैफेड का अनुमान है कि सरकारी खरीद शुरू होने पर इस साल करीब एक लाख टन मिल कोपरा की खरी�0 Business Bhaskar_)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें