कुल पेज दृश्य

01 अप्रैल 2009

चीन में सोयाबीन वायदा में बढ़ोतरी

डलियन कमोडिटी एक्सचेंज में सोयाबीन वायदा में इजाफा हुआ है। अमेरिका में सोयाबीन का रकबा बढ़ने की संभावना के बावजूद कीमतों में तेजी देखी गई। पिछले दिनों यहां सोयाबीन वायदा में गिरावट देखी गई थी। दिनभर के कारोबार में सितंबर सोयाबीन वायदा करीब 12 युआन की बढ़त के साथ 3,530 युआन प्रति टन पर निपटा। हालांकि इस दौरान कारोबार बेहद सुस्त रहा। अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल यहां सोयाबीन के रकबे में इजाफा हो सकता है। ऐसे में यह तेजी टिकाऊ नहीं है। जानकारों का मानना है कि सोयाबीन के रकबे की वास्तविक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कारोबारी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले सोयाबीन वायदा एक सीमित दायर में कारोबार कर सकता है। चीन के एक कमोडिटी बाजार विश्लेषक के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अर्जेटीना में किसानों की हड़ताल खत्म होने से फिलहाल सोयाबीन में तेजी की गुंजाइश नहीं है। यहां पर सोयाबीन वायदा के कारोबार में भी गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को यहां करीब 185,702 लाट़्स में कारोबार हुआ। सोमवार को 201,300 लॉट्स में कारोबार हुआ था। सोमवार को सोयाबीन वायदा में ओपन इंट्रेस्ट 320,544 लॉट्स रहा, जो मंगलवार को घटकर करीब 8,472 लॉट्स रह गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: