कुल पेज दृश्य

04 अप्रैल 2009

10 लाख टन चीनी का आयात संभव

मुंबई: घरेलू चीनी मिलें अगले आठ महीने में 10 लाख टन कच्ची चीनी का आयात कर सकती हैं। श्री रेणुका शुगर्स के प्रबंध निदेशक नरेंद मुरकुंबी ने बताया कि रुपए के मजबूत होने और घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों के बढ़ने से कारोबारी कच्ची चीनी के आयात को फायदे का सौदा मानकर इसमें तेजी ला सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले साल भी हमें आयात की जरूरत पड़ेगी। चीनी के काफी आयात की जरूरत होगी।' भारत दुनिया में चीनी उत्पादन करने के मामले में दूसरे नंबर पर है। सितंबर 2009 में खत्म होने वाले मौजूदा फसल सीजन में अब तक 9.5 लाख टन कच्ची चीनी का आयात किया जा चुका है। फरवरी अंत तक भारतीय चीनी मिलें कच्ची चीनी के आयात के कई नए सौदे कर चुकी थीं लेकिन डीलरों के लिए स्टॉक रखने की सीमा तय किए जाने से बाजार में चीनी की सप्लाई में इजाफा हुआ है। इससे मौजूदा साल में चीनी की उच्चतम कीमतों के मुकाबले इस वक्त इसकी कीमतें आठ फीसदी नीचे चल रही हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: