कुल पेज दृश्य

14 अप्रैल 2009

अब अक्षय तृतीया पर आधे ग्राम का सिक्का

मुंबई April 14, 2009
इस साल अक्षय तृतीया पर देश के उपभोक्ता सोने की खरीदारी कम कर सकते हैं इसकी वजह यह है कि लगातार दो सालों से सोने की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़त हुई है।
ज्वेलर्स को यह डर है कि वैश्विक वित्तीय बाजार में चल रहे अनिश्चतता के माहौल को देखते हुए इस साल अक्षय तृतीया पर लोग परंपरागत 5-10 ग्राम के सिक्के की के बजाय आधे ग्राम के सिक्के की खुदरा खरीदारी करेंगे।
एक जौहरी का कहना है, 'सिक्के के आकार में कमी करके ग्राहकों के दो उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है। इससे ग्राहक त्योहार मनाने के लिए सोने के सिक्के खरीदने की रस्म भी अदा कर लेंगे और ग्राहकों का निवेश भी कम होगा। इससे ग्राहकों को दूसरी चीजों के बचत करने में सहूलियत होगी।'
इस बीच वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) जो सोने की बिक्री का प्रमोट करने वाली एजेंसी है, ने भी सोने के लिए ग्राहकों को आकर्षित कराने का सोचा है। इस काउंसिल ने एक महीने का अक्षय तृतीया के लिए एक सेलीब्रेशन डे पूरे पश्चिम बंगाल में आयोजित कराया है ताकि सोने की खरीदारी वाले इस त्योहार के महत्व के बारे में ग्राहकों को बताया जाए।
पहले यह केवल कोलकाता तक ही सीमित था लेकिन अब इसका विस्तार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में भी हो रहा है। महाराष्ट्र में इस काउंसिल ने छोटे और मझोले शहरों मसलन सांगली, सतारा, कोल्हापुर और मराठवाडा क्षेत्र तक भी अपनी पहुंच का विस्तार कराया है। गुजरात में डब्ल्यूजीसी छोटे शहरों मसलन जामनगर, भावनगर और नवसारी तक भी इस योजना का विस्तार कर रही है।
दक्षिण में भी अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी के लिए बेहद शुभ मौका माना जाता है। परिषद पिछले साल के 1-2 साझीदारों के मुकाबले इस साल 10-15 साझीदारों को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है।
डब्ल्यूजीसी के भारतीय उपमहाद्वीप के प्रबंध निदेशक, अजय मित्रा का कहना है, 'हमलोग सोने का इसीलिए प्रमोट कर रहे हैं ताकि ग्राहक कीमतों में उछाल के बावजूद सोने की नियमित खरीदारी करें।' डब्ल्यूजीसी ने पांच साल की एक योजना बनाई है जिसके तहत एक डाकिया सोने के ऑर्डर बुक करेगा और ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति को सुनिश्चित करेगा।
इसके अलावा साड़ी के दुकानों के मालिकों को भी सोने के गहने बेचने की सुविधा मुहैया कराने का इंतजाम कराया गया है। मित्रा का कहना है, 'अगर योजना की स्वीकृति मिल जाती है तो भारत में मौजूदा स्तर से लगभग आधे ग्राम, प्रति व्यक्ति सोने की खपत में बढ़ोतरी होगी।' पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री बेहतर रही थी।
एक विश्लेषक के मुताबिक सोने की बिक्री इस साल गिर सकती है क्योंकि इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सोने की कीमत में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह इस अवधि में पिछले साल में 11700 प्रति 10 ग्राम की तुलना में मुंबई में शुक्रवार को 14,300 प्रति 10 ग्राम हो गया।
मार्च 2007 में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 9500 प्रति 10 ग्राम थी। दो साल पहले आधे ग्राम के सोने का सिक्का रिलायंस मनी ने लॉन्च किया था जिसे अब देश के ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे उपभोक्ता वर्ग तक पहुंचाना है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: