कुल पेज दृश्य

02 अप्रैल 2009

ऊंचे भाव पर कमजोर मांग से सोना घटा

विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 10 रुपये की गिरावट आकर भाव 15,190 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि भाव ऊंचे होने के कारण घरेलू बाजारों में ग्राहकी काफी कमजोर है जिससे गिरावट को बल मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने के दाम 921 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा इसमें सात डॉलर की तेजी आकर 928 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 मार्च को सोने के दाम 915 डॉलर प्रति औंस थे। निवेशकों की बिकवाली से पिछले दस दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें 955 डॉलर प्रति औंस थी। दिल्ली सराफा बाजार में 20 मार्च को सोने के दाम 15,590 रुपये प्रति दस ग्राम थे। शील चंद जैन ने बताया कि ऊंची कीमतों की वजह से सोने में मांग का पूरी तरह अभाव बना हुआ है तथा इसी वजह से मार्च महीने में भी देश में सोने का आयात शून्य रहा है। जब तक घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट नहीं आती तब तक आयात होने की संभावना नहीं है। चालू वर्ष के जनवरी से मार्च तक देश में सोने का आयात मात्र 1.8 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 61 टन का हुआ था। मार्च 2008 में देश में सोने का आयात 21 टन का हुआ था। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 21,750 रुपये प्रति किलो हो गये। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: