कुल पेज दृश्य

02 अप्रैल 2009

कच्चे तेल की कीमत 49 डॉलर के नीचे पहुंची

लंदन : कच्चे तेल की कीमत बुधवार को 49 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चली गई। न्यूयार्क का मई डिलीवरी वाला मुख्य वायदा सौदा लाइट स्वीट कच्चा तेल 1.24 डॉलर घटकर 48.92 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया। ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल मई डिलीवरी वाला सौदा भी 82 सेंट घटकर 48.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गौरतलब है कि दुनिया भर में फैलते मंदी के असर के बीच ऊर्जा की मांग कमजोर हुई और तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल जुलाई में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल के अपने रेकॉर्ड स्तर पर थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: