कुल पेज दृश्य

02 अप्रैल 2009

एनएसईएल लॉन्च करेगा गेहूं अनुबंध

मुंबई 3 31, 2009
नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) अगले हफ्ते गेहूं के अनुबंध लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि एनएसईएल देश के सबसे बड़े कमोडिटी वायदा कारोबार मंच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की हाजिर कारोबार करने वाली इकाई है।
दूसरी तरफ, एनएसईएल की प्रतिद्वंदी एनएसडीईएक्स स्पॉट, जो नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) की हाजिर कारोबार इकाई है, फिलहाल इस पर विचार कर रहा है और अप्रैल के अंत तक गेहूं के कारोबार शुरू करने की मंशा जता रहा है।
हाजिर बाजार में गेहूं का अनुबंध शुरू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि साल 2007 की शुरुआत में गेहूं के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगाए जाने से सैंकड़ों कारोबारी दिशाहीन हो गए और दूसरे उपलब्ध जिंसों में बेमन से कारोबार करने के अलावा उनके पास दूसरा कोई और विकल्प नहीं बचा।
गेहूं के वायदा पर प्रतिबंध लगने से वास्तविक बेंचमार्क कीमतें की अनुपलब्धता के कारण संगठित और असंगठित क्षेत्र के सैकड़ों आटा मिल सबसे अधिक प्रभावित हुए । कच्चा माल संबंधी अपनी जरूरतों के लिए उन्हें खुले बाजार की कीमत पर गेहूं खरीदना पड़ा।
हाजिर कारोबार के इस मंच से न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बेचमार्क कीमतें उपलब्ध होंगी बल्कि इससे प्रतिभागियों को आवश्यक परिमाण में कारोबार करने की अनुमति मिलेगी और एक्सचेंज के विभिन्न केंद्रों पर उसकी डिलिवरी भी की जाएगी। वर्तमान में एनएसईएल गेहूं के गुजरात किस्म का हाजिर अनुबंध लॉन्च कर रहा है जिसकी डिलिवरी गुजरात के विसनगर और राजकोट में की जाएगी।
अपने कारोबारी आधार को बढ़ाने के लिए एनएसईएल महाराष्ट्र में भी अपने डिलिवरी केंद्रों के विस्तार की योजना बना रहा है जहां अप्रैल में ही कारोबार शुरू करने की योजना है। एनएसईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अंजनी सिन्हा ने कहा, 'सीजन में गेहूं की सबसे पहली कटाई गुजरात में की गई है। इसलिए, हम गुजरात से अपने परिचालन के शुरुआत का प्रस्ताव रखते हैं।
जैसे-जैसे कटाई शुरू होती है इसका विस्तार अन्य राज्यों में किया जाएगा।' एनएसईएल पर गेहूं का कारोबार एक क्विंटल के गुणक में किया जा सकता है। अधिकतम 0.7 फीसदी बाहरी तत्वों और 12 प्रतिशत की नमी ही स्वीकार्य होगी। दो प्रतिशत तक क्षतिग्रसत अनाज के कारोबार की भी अनुमति होगी।
एनएसईएल बिहार में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में मक्के के अनुबंध भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है जिसका डिलिवरी केंद्र पूर्णिया, महेसकोट और बेगूसराय में होगा।
आया मौसम गेहूं का
एनएसईएल अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू करेगा गेहूं का अनुबंध बिहार में मक्के का अनुबंध शुरू करेगा एनएसईएलआज से शुरू हो रही है गेहूं की सरकारी (BS Hindi) खरीद

कोई टिप्पणी नहीं: