14 अप्रैल 2009
आर्थिक सुस्ती दूर होने से बेसमेटल्स के भाव चमके
अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों से बेसमेटल्स चमकने लगे हैं। चीन में बढ़ती मांग से भी धातुओं के मूल्य को समर्थन मिल रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में आई तेजी से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में भी कॉपर, अल्यूमीनियम, निकिल, लेड और जिंक जैसे बेसमेटल्स वायदा बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए। सोमवार को एमसीएक्स में कॉपर अप्रैल वायदा करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ 238.20 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इस दौरान अल्यूमीनियम मई वायदा में करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त होने से यह 78.95 रुपये प्रति किलो हो गया। एमसीएक्स में जून लेड वायदा सबसे ज्यादा करीब छह फीसदी की उछाल के साथ 69.50 रुपये किलो पर पहुंच गया। वहीं निकिल जून वायदा करीब ढाई फीसदी की तेजी आने से यह 579.10 रुपये किलो और जिंक मई वायदा करीब 2.22 फीसदी की बढ़त के साथ 71.40 रुपये किलो पर दिखा। कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में आई तेजी से घरलू बाजार में भी मजबूत कारोबार हुआ है। दरअसल अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं। वहीं चीन में कॉपर और अल्यूमीनियम की मांग बढ़ने से एलएमई में तेजी आई है। जानकारों के मुताबिक दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई तेजी की वजह से भी कुछ बेस मेटल्स का कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले कई महीनों से चीन कॉपर का लगातार स्टॉक बना रहा है। जिससे कॉपर की मांग में तेजी बनी हुई है। पिछले महीने अमेरिका में घरों की मांग से संबंधित आंकड़े जारी हुए थे। जिसके मुताबिक पिछले दो महीनों के मुताबिक वहां घरों की मांग बढ़ी है। कार्वी काम्ट्रेड के जी हरीश के मुताबिक एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त और आने वाले दिनों में धातुओं की मांग बढ़ने की संभावना से कीमतों में तेजी आई है।बेसमेटल्स के भाव सुधर .अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण.चीन में अल्यूमीनियम और कॉपर की मांग बढ़ने से एलएमई में तेजी रुख.अमेरिका में पिछले दो महीनों में घरों की मांग में इजाफा.दुनिया भर के शेयर बाजार में आई तेजी से लगभग सभी बेसमेटल्स का कारोबार बढ़ा (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें