11 अप्रैल 2009
मलेशिया में स्टॉक घटने व निर्यात बढ़ने से पाम तेल की तेजी संभव
निर्यात बढ़ने और स्टॉक घटने से आने वाले दिनों में मलेशियाई क्रूड पाम तेल की कीमतों में और तेजी आ सकती है। पिछले महीने से ही यहां से होने वाले निर्यात में जहां इजाफा देखा जा रहा है। वहीं मार्च के दौरान क्रूड पाम तेल के स्टॉक में करीब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। स्टॉक में यह गिरावट मार्च में क्रूड पाम तेल के उत्पादन में सात फीसदी से ज्यादा बढ़त के बावजूद हुई है। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव में क्रूड पाम तेल वायदा पिछले छह महीनों के बाद पहली बार 2,300 रिंगिट प्रति टन के ऊपर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक पिछले चार महीनों के उच्च स्तर पर निर्यात पहुंचने और क्रूड पाम तेल की इन्वेंट्री पिछले बीस महीनों के निचले स्तर पर आने से कीमतों में तेजी आई है। कागरे सर्वेयर कंपनी एसजीएस बीएचडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक से दस मार्च तक मलेशिया से करीब 391,223 टन क्रूड पाम तेल का निर्यात हुआ है जो पिछले महीने की इसी अवधि के मुकाबले करीब 3.7 फीसदी ज्यादा है। पिछले महीने के पहले दस दिनों के दौरान करीब 377,306 टन क्रूड पाम तेल का निर्यात हुआ था। वहीं पूर मार्च महीने के दौरान करीब 12.6 लाख टन क्रूड पाम तेल का निर्यात हुआ है जो फरवरी के मुकाबले 0.2 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान उत्पादन में इजाफा होने के बावजूद क्रूड पाम तेल के स्टॉक में कमी आई है। मलेशिया पाम तेल बोर्ड (एमपीओबी) की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में करीब 12.8 लाख टन क्रूड पाम तेल का उत्पादन हुआ है जो फरवरी के 11.9 लाख टन के मुकाबले करीब 7.4 फीसदी ज्यादा है। निर्यात बढ़ने से मार्च महीने में क्रूड पाम तेल के स्टॉक में करीब 13 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान स्टॉक करीब 13.6 लाख टन रहा जबकि फरवरी में 15.6 लाख टन क्रूड पाम तेल का स्टॉक था। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में चीन और भारत से मांग निकलने से कीमतों में और तेजी आ सकती है। (Business Bhasakr)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें