कुल पेज दृश्य

15 अप्रैल 2009

एक पखवाड़े में सोयाबीन की आवक दोगुनी

मुंबई April 15, 2009
कीमतों में बढ़ोतरी पर किसानों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है और एक पखवाड़े के भीतर बाजार में सोयाबीन की आवक दोगुनी हो गई है।
छोटे और मझोले किसानों ने अपने भंडारण को कम करना शुरू कर दिया है, वहीं बड़े किसानों ने अब भी अपने माल को इस उम्मीद में रोक रखा है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी होगी।
इंदौर की मंडी में सोमवार को कुल आवक 700 टन थी। इंदौर की सोयाबीन प्रॉसेसर्स एसोसिएशन (एसओपीए) के समन्वयक राजेश अग्रवाल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कुल आवक बढ़कर एक लाख बोरी (एक बोरी 100 किलो की) हो गई है, जो एक पखवाड़े पहले 50,000 बोरी थी।
सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी, घटते मुनाफे और कच्चे माल की कमी की वजह से पेराई संयंत्रों का संचालन करने वालों ने अपनी क्षमता में 40 प्रतिशत की कमी कर दी थी। सोयाबीन की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी आई है और एक पखवाड़े पहले की कीमतों, 2,350 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में कीमतें बढ़कर 2460 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई हैं।
अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले किसान सोयाबीन की बिक्री को लेकर उत्साहित नहीं थे, उन्हें उम्मीद थी कि कीमतों में बढ़ोतरी होगी। लेकिन अब वे उत्साह के साथ अपना माल बेच रहे हैं, जिससे बढ़ी कीमतों का लाभ मिल सके।
बहरहाल सेंट्रल आर्गेनाइजेशन फार ऑयल इंडस्ट्री ऐंड ट्रेड (सीओओआईटी) ने सोयाबीन के उत्पादन के आंकडों में संशोधन किया है और 2008-09 के अनुमानित उत्पादन के आंकड़ों को, एक साल पहले के उत्पादन- 94.6 लाख टन से घटाकर 89 लाख टन कर दिया है। एसओपीए का अनुमान है कि 2008-09 में कु ल उत्पादन 90-105 लाख टन के बीच रहेगा।
एक विश्लेषक का कहना है, 'घरेलू बाजार में कीमतों में तेजी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से समर्थन मिला क्योंकि हाल ही में अमेरिका में ठंढे मौसम के चलते बुआई में देरी की खबरें आई थीं, जिससे कीमतें बढ़ीं। इसके साथ ही अमेरिका के कृषि विभाग ने भी 2008-09 के सोया स्टॉक में 200 लाख बुशेल की कटौती की, निर्यात में भी 250 लाख की बढ़ोतरी हुई। अगर अंकड़ों को देखा जाए, तो 5 साल में सबसे कम सोयाबीन की आपूर्ति हुई'।
सोयाबीन नीलामी की कीमतें, इंदौर की मंडी में मामूली रूप से 10 रुपये बढ़कर 2460-2480 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहीं। सोयाबीन की कीमतों का अनुसरण करते हुए सोया खली की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज हुई। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: