18 अप्रैल 2009
एमपी में सूखा माल आने से धनिया के भाव सुधरे
मध्य प्रदेश में अब धनिया की नमी खत्म हो जाने के कारण क्वालिटी सुधर जाने से इसके भाव में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी तेजी आ गई है। हालांकि धनिया के भाव पिछले साल के मुकाबले अभी भी 700 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल नीचे चल रहे हैं। इन दिनों धनिया का भाव 3800 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। जबकि फरवरी में फसल आने पर धनिया नीचे में 3300 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था। राज्य की मंडियों में धनिया का आवक भी बढ़ गई है। इस साल राज्य में उत्पादन बीते वर्ष के मुकाबले बढ़कर दोगुना होने का अनुमान है।प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की दूसर नंबर की धनिया मंडी कुमराज में रोजाना 10 से 12 हजार बोरी (प्रति बोरी 40 किलो) रोज की आवक है। जबकि गुना मंडी में यह आवक औसतन सात से आठ हजार बोरी की है। वहीं ब्यावरा, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर मंडियों में धनिया की आवक 300 से 1200 बोरी प्रतिदिन की है। राज्य के कृषि विभाग के मुताबिक इस बार प्रदेश में धनिया का उत्पादन बीते वर्ष के मुकाबले दोगुना होने का अनुमान है। उत्पादन 8.5 लाख बोरी होने की उम्मीद है। प्रदेश से धनिया मुंबई, लखनुऊ, कानपुर, चेन्नई के साथ ही साथ पूर देश में जाता है। धनिया के थोक व्यापारी रणछोड़ चावला ने बताया कि मौसम अच्छा रहने के कारण धनिया का बंपर उत्पादन रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि क्वालिटी बेहद अच्छी है इसलिए धनिया के भाव ज्यादा उत्पादन होने के बावजूद मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि सबसे सस्ता बादामी रंग के धनिया का भाव 3800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं सुपर ग्रीन बांबे क्वालिटी का भाव सात से आठ हजार रुपये तक भी है। चावला के मुताबिक औसत धनिया का रट मौजूदा समय में 3800 से 6300 रुपये के बीच हैं। वहीं एक अन्य व्यापारी रामगोपाल माहेश्वरी ने कहा कि धनिया की क्वालिटी इस साल काफी अच्छी है। माहेश्वरी ने कहा कि बीते वर्ष इसी दौरान धनिया का भाव 1000 रुपये ऊंचे भाव पर बिक रहा था। वहीं भोपाल में धनिया का थोक काम करने वाले रमेश ने बताया कि अभी भोपाल में धनिया 4500 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। एमपी में धनिया की आवक फरवरी मध्य में शुरू हो गई थी। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें