मुंबई 3 31, 2009
मकान बनाना अब और महंगा होने जा रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात में सीमेंट कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ने जा रही हैं और जल्द ही उत्तर भारत में भी सीमेंट के दाम बढ़ जाएंगे।
पश्चिम भारत के इन दोनों राज्यों में सीमेंट की कीमतों में 3 से 8 रुपये प्रति कट्टा तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। कट्टे में 50 किलोग्राम सीमेंट होता है। मुंबई में सीमेंट के डीलरों ने कीमतों में इजाफे की पुष्टि की है।
बॉम्बे सीमेंट स्टॉकिस्ट एंड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय लाडीवाला ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, 'हमें लगभग हर कंपनी से कीमतों में इजाफे के संकेत मिल गए हैं। सीमेंट बैग पर 1 अप्रैल से 3 से 8 रुपये बढ़ जाएंगे।'
देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी सीमेंट से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो कंपनी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एसीसी की ही सहयोगी कंपनी अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेशक अमृत लाल कपूर कहते हैं, 'हमनें पिछले कुछ वक्त में तो कीमतों में इजाफा नहीं किया है। हालांकि मांग अभी भी अच्छी बनी हुई लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हालत लंबे वक्त तक चलने वाली है।'
फिलहाल मुंबई में ट्रेड सेगमेंट में सीमेंट की कीमत 262 रुपये प्रति बैग चल रही है जो 3 रुपये बढ़कर 265 रुपये तक पहुंच जाएगी। इसके अलावा नॉन ट्रेड सेगमेंट में मौजूदा कीमतें 250 से 253 रुपये प्रति बैग चल रही हैं, जिनमें 5 से 8 रुपये की बढ़ोतरी होने के बाद नई कीमतें 255 से 258 रुपये के बीच हो जाएंगी। वैसे सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी पश्चिम से जल्द ही पूरब का रुख कर सकती है।
कोलकाता के एक डीलर ने भी सीमेंट की कीमतों में 5 से 7 रुपये प्रति बैग के इजाफे की बात की है। वह कहते हैं, 'पूरब के बाजार में भी हालात इसी तरह के बन चुके हैं और पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र के बाजार में अच्छी खासी मजबूती आई है।'
बिनानी सीमेंट के प्रबंध निदेशक विनोद जुनेजा कहते हैं, 'कीमतों में बढ़ोतरी होनी है। उत्तर भारत में भी कीमतों को बढ़ने से नहीं रोका जा सकता।' सीमेंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और श्री सीमेंट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरि मोहन बांगड़ का कहना है, 'हम पहले पश्चिम भारत में होने वाली प्रतिक्रिया को देखेंगे और उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे।'
श्री सीमेंट जैसी कुछ कंपनियों की उत्तर भारत के बाजार में दमदार मौजूदगी है। उत्तर भारत में पहले ही इस साल सीमेंट की कीमतों में 3 से 4 बार बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके चलते सीमेंट की कीमतें प्रति बैग के हिसाब से 10 से 14 रुपये तक बढ़ गई हैं।
महंगा होगा सीमेंट
महाराष्ट्र और गुजरात में सीमेंट की कीमत 3 से 5 रुपये ज्यादा देश के दूसरे हिस्सों में भी जल्द ही बढ़ सकती हैं कीमतें उत्तर भारत के सीमेंट निर्माता इसका असर देखने बाद तय करेंगे रणनीतिइस साल पहले ही 3 से 4 बार बढ़ चुकी हैं उत्तर भारत में कीमतें (BS Hindi)
01 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें