01 अप्रैल 2009
निर्यात मांग बढ़ने से पूसा 1121 बासमती हुआ महंगा
नई दिल्ली: पश्चिम एशिया से मांग में बढ़ोतरी के मद्देनजर पिछले 10 दिनों में घरेलू बाजार में बासमती की सबसे ताजा किस्म पूसा 1121 की कीमत करीब 40 फीसदी बढ़ गई। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में पूसा 1121 किस्म की धान की कीमत बढ़कर 2,500 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जबकि 10 दिन पहले यह 1,800 के स्तर पर था। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से चावल की कीमत में बहुत अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। पूसा 1121 को चार महीने पहले बासमती चावल के दायरे में शामिल किया गया है। कारोबारियों ने कहा कि सऊदी अरब और कुछ यूरोपीय देशों से निर्यात की मांग बढ़ी है हालांकि यूरोपीय संघ ने इस किस्म को बासमती चावल के तौर पर स्वीकार नहीं किया है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें