कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः चीनी, ग्वार में क्या करें

चीनी मे आज भी गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का मार्च वायदा 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 2670 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है। बता दें कि एनसीडीईएक्स पर मई के मुकाबले चीनी के मार्च वायदा का दाम करीब 100 रुपये नीचे है।

दरअसल चीनी का उत्पादन करीब 15 फीसदी बढ़ गया है। 31 जनवरी तक देश में करीब 135 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि में 117 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के मुताबिक इस साल देश में करीब 260 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है, जो खपत के मुकाबले करीब 25 लाख टन ज्यादा है।

कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह

चीनी एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 2690, स्टॉपलॉस - 2735 और लक्ष्य - 2630

वायदा में ग्वार गम का दाम 10000 रुपये के भी नीचे फिसल गया है। आज ग्वार गम में करीब 2.5 फीसदी की तेज गिरावट आई है। दरअसल ग्वार के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट आई है। कारोबारियों के मुताबिक इस सीजन में ग्वार गम एक्सपोर्ट करीब 50 फीसदी घट गया है।

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले 80 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है, ऐसे में इसकी कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। 4 दिनों में करीब 20 फीसदी की तेजी दिखाने के बाद कच्चा तेल दबाव में है और कल इसमें करीब 9 फीसदी की तेज गिरावट आई थी। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 48 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 54 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी पड़ा है और एमसीएक्स पर कच्चा तेल 3.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2960 रुपये पर आ गया है। वहीं नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 166 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी में भी तेजी का रुख है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 27600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.5 फीसदी बढ़कर 38600 रुपये के करीब पहुंच गया है।

चीन में दरें घटने के बावजूद बेस मेटल्स में गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल्स टूट गए हैं। निकेल का दाम सबसे ज्यादा टूटा है और ये 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 922.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.5 फीसदी लुढ़ककर 353 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम में 0.4 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।

कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 27500, स्टॉपलॉस - 27200 और लक्ष्य - 28000

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 357, स्टॉपलॉस - 360 और लक्ष्य - 347

गेहूं में आज तेज गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर गेहूं करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1655 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में फ्रांस, यूरोप और रूस से सप्लाई बढ़ने से कीमतों में गिरावट आई है। ऐसे में भारत से गेहूं एक्सपोर्ट में मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि आईटीसी, करगिल और ग्लेनकॉर जैसी ट्रेडिंग कंपनियां अभी तक बाजार से बाहर हैं। घरेलू स्तर पर इस साल रिकॉर्ड पैदावार का भी अनुमान है।

स्टेवन डॉटकॉम की निवेश सलाह

गेहूं एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 1630, स्टॉपलॉस - 1650 और लक्ष्य - 1560 ,.....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: