अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में 1.5-2.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि घरेलू बाजार में तेजी का रुख है। दरअसल अमेरिका की कुछ रिफाइनरी युनियनों ने हडताल का ऐलान किया है, ऐसे में क्रूड का भंडार बढ़ने का अनुमान है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2.3 फीसदी तक उछलकर 2920 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 2.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 47 डॉलर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 52 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी गिरकर 166 रुपये पर आ गया है।
इस साल के पहले महीने में शानदार बढ़त दिखाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुस्त है हालांकि घरेलू बाजार में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कमजोर रुपये से घरेलू बाजार में सोने को सपोर्ट मिला है। जनवरी में सोने में करीब 8.5 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी दबाव में है और एमसीएक्स पर ये 0.5 फीसदी टूटकर 37930 रुपये पर आ गई है।
बेस मेटल्स में सुस्ती नजर आ रही है। घरेलू बाजार में कॉपर को छोड़कर सभी मेटल्स में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 343.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल 0.5 फीसदी लुढ़ककर 940 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम में 0.6 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में भी 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 27850, स्टॉपलॉस - 27725 और लक्ष्य - 28100
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 343, स्टॉपलॉस - 339 और लक्ष्य - 349 (hindimoneycantorl.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें