कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2015

सरकार ने खाद्य तेलों के आयात पर टैरिफ वैल्यू में की कटौती, आयात होगा सस्ता

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयातित खाद्य तेलों के टैरिफ वैल्यू में कटौती कर दी है इससे खाद्य तेलों का आयात और सस्ता हो जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्रुड पाम तेल (सीपीओ) के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 705 डॉलर प्रति टन से घटाकर 681 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इसी तरह से आर बी डी पॉम तेल पर टैरिफ वैल्यू को 729 डॉलर प्रति टन से घटाकर 707 डॉलर प्रति टन कर दिया है। अन्य पॉम तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 717 डॉलर से घटाकर 694 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
क्रुड पॉमोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को केंद्र सरकार ने 739 डॉलर प्रति टन से घटाकर 724 डॉलर प्रति टन, आरबीडी पॉमोलीन के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 742 डॉलर से घटाकर 727 डॉलर, अन्य पामोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 741 डॉलर से घटाकर 726 डॉलर प्रति टन कर दिया है। क्रुड सोयाबीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 894 डॉलर से घटाकर 864 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इसके साथ ही ब्रास स्क्रैप (सभी ग्रेड) पर आयात पर टैरिफ वैल्यू को 3,637 डॉलर से घटाकर 3,537 डॉलर प्रति टन कर दिया। पोपी सीड के आयात पर टैरिफ वैल्यू को पूर्वस्तर 3,747 डॉलर प्रति टन के स्तर पर ही रखा है।

सोने, चांदी के आयात पर टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोने और चांदी के आयात पर टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोने के आयात टैरिफ वैल्यू को 401 डॉलर प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 412 डॉलर प्रति दस ग्राम कर दिया है। इसके साथ ही चांदी के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 543 डॉलर प्रति किलो ग्राम से बढ़ाकर 568 डॉलर प्रति किलो ग्राम कर दिया है।.…।  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: