कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में पिछले हफ्ते की तेजी खत्म हो गई है और आज इसमें करीब 2.5 फीसदी की तेज गिरावट आई है। हालांकि ब्रेंट क्रूड गिरावट के बावजूद 51 डॉलर के ऊपर है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 47 डॉलर तक फिसल गया है। अमेरिका की रिफाइनरियों में यूनियन की हड़ताल के ऐलान के बाद क्रूड में गिरावट बढ़ गई है। माना ये जा रहा है कि ऐसे में डिलीवरी प्वाइंट पर कच्चे तेल का भंडार बढ़ सकता है। इस बीच सोने में भी दबाव दिख रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1280 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं चांदी में 17 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा है। दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है।

एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 27999 रुपये पर कारोबार कर रहा है और चांदी मार्च वायदा 0.31 फीसदी टूटकर 7986 रुपये पर बना हुआ है। कच्चा तेल फरवरी वायदा 2.1 फीसदी की बढ़त के साथ 2915 रुपये पर है और नैचुरल गैस फरवरी वायदा 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 167.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। एल्यूमीनियम में 0.4 फीसदी की गिरावट है और निकेल में 0.35 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है। जिंक फरवर वायदा 0.3 फीसदी टूटकर 131.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड फरवरी वायदा 0.09 फीसदी नीचे 115.45 रुपये पर है। हालांकि कॉपर में 0.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और ये 343.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एनसीडीईएक्स पर चने का फरवरी वायदा 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 3497 रुपये पर कारोबार कर रहा है और कैस्टरसीड का फरवरी वायदा 0.36 फीसदी चढ़कर 4159 रुपये पर बना हुआ है।

जानकारों को एग्री कमोडिटी में भी कमाई के मौके दिख रहे हैं। एंजेल कमोडिटीज के मुताबिक एनसीडीईएक्स पर चना फरवरी वायदा में 3460 रुपये पर खरीदारी करें। लक्ष्य 3540 रुपये का मिल सकता है। इस सौदे में आपको 3430 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। दूसरी कमोडिटी कैस्टरसीड है। इसके फरवरी वायदा में 4095 रुपये पर खरीदने की सलाह है। ऊपर में भाव 4190 रुपये तक जा सकता है। इस सौदे में आपको 4060 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

आईआईएफएल की निवेश सलाह

नैचुरल गैसः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 170 रुपये लक्ष्य 162 रुपये स्टॉपलॉस 175.50 रुपये

कच्चा तेलः एमसीएक्स (फरवरी वायदा) बेचें 2850 रुपये लक्ष्य 2770 रुपये स्टॉपलॉस 2900 रुपये

एंजल कमोडिटीज की निवेश सलाह

चनाः एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 3460-3470 रुपये लक्ष्य 3530-3540 रुपये स्टॉपलॉस 3430 रुपये

कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) खरीदें 4095-4105 रुपये लक्ष्य 4180-4190 रुपये स्टॉपलॉस 4060 रुपये (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: