कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2009

जून के बाद चीनी हो सकती है महंगी

मुंबई : चीनी के स्टॉक में तेज गिरावट आने की आशंका के चलते जून के बाद इसकी कीमतों में इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस बात का खुलासा उद्योग के ट्रेंड का अध्ययन करने वाले संस्थान सेंटर फॉर मानीटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में किया है। सीएमआईई के हिसाब से सरकार जमाखोरी रोककर और खुले बाजार में बिक्री के लिए चीनी जारी कर कीमतों में बढ़ोतरी और दो महीने तक रोक पाने में सक्षम है। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी की इन्वेंटरी घटने की वजह लगातार दूसरे साल इसके उत्पादन में कमी आना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी उत्पादन लगातार दूसरे साल तेजी से घटने की वजह से इन्वेंटरी रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ जाएगी। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में चीनी का उत्पादन 49.6 फीसदी घटकर 26.1 लाख टन पर आ गया था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: