कुल पेज दृश्य

18 अप्रैल 2009

देश में दो माह बाद अप्रैल में सोने का फिर आयात

फरवरी व मार्च माह में भारत में आयात शून्य रहने के बाद अप्रैल में दुबारा सोना आयात होने लगा है। इस माह 25-30 टन सोने का आयात होने की संभावना है। इस माह दस टन सोने का आयात हो चुका है। बांबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने बताया कि इस माह अब तक करीब दस टन सोने का आयात हो चुका है। अप्रैल के अंत तक 25-30 टन सोना आयात होने का अनुमान है। शेयर बाजार में सुधार आने से निवेशक सोने में निवेश से हाथ खींचने लगे हैं। वे शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। इस वजह से वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है। शुक्रवार को मुंबई के हाजिर बाजार में सोने के दाम घटकर 14160 रुपये प्रति दस ग्राम और दिल्ली में 14220 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। मार्च माह के शुरू में मुंबई इसके भाव 15725 और दिल्ली में 15770 रुपये प्रति दस ग्राम थे। एमएनसी बुलियन हाउस के निदेशक धमन प्रकाश का कहना है कि पिछले माह के मुकाबले सोने की मांग में सुधार हुआ है। इसमें आगे शादियों और अक्षय तृतीया के दौरान मांग में और बढ़ने की संभावना है। दरअसल अप्रैल माह के अंत में हिंदुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाना वाला अक्षय तृतीया का त्योहार है। इस अवसर पर लोग सोने की खरीदारी अधिक करते हैं। कारोबारियों का कहना है कि सोने के दाम घटने के बाद ज्वैलरी निर्माताओं की मांग में वृद्धि हुई है। अहमदाबाद के कारोबारी गिरीश चोकसी ने बताया कि सोने के दाम घटकर 14000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आने के बाद ज्वैलरी निर्माताओं की दैनिक मांग बढ़कर 150-200 किलो हो गई है, जबकि सोने के दाम 15000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दैनिक मांग सिर्फ 20 किलो थी। उनका कहना है कि सोने के भाव 14500 रुपये प्रति दस ग्राम के आस-पास रहने पर मांग अच्छी रहने की उम्मीद है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: