कुल पेज दृश्य

06 अप्रैल 2009

मांग बढ़ने से बिनौला तेल महंगा

गुजरात के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ने से पिछले चार-पांच दिनों में बिनौला तेल में करीब दस फीसदी की तेजी आ चुकी है। कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) और नाफेड द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कपास की भारी मात्रा में खरीद किये जाने से हाजिर बाजार में बिनौला तेल का स्टॉक कम है। जबकि आयातित तेलों के भाव बढ़ने से भी इसकी तेजी को बल मिला है।पंजाब की मानसा मंडी के व्यापारी संजीव गर्ग ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से बिनौला तेल में गुजरात लाइन के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग बढ़ गई है। जिससे इसकी कीमतों में 320 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 4020 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। 30 मार्च को इसके भाव 3700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे। कपास की पैदावार में कमी आने की आशंका से चालू फसल सीजन में देश में बिनौला तेल का उत्पादन पिछले वर्ष से कम रहने की संभावना है।क्रूड पॉम तेल (सीपीओ) के भावों में भी पिछले चार-पांच दिनों में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। इसलिए भी बिनौला तेल की तेजी को बल मिल रहा है। कपास व्यापारी राकेश राठी ने बताया कि चालू फसल सीजन में देश में कपास के उत्पादन में आई कमी से बिनौला तेल की कुल उपलब्धता में कमी आने की उम्मीद है। तेल उद्योग के सूत्रों के अनुसार पिछले साल देश में बिनौला तेल की कुल उपलब्धता 10.5 लाख टन की बैठी थी लेकिन कपास की पैदावार में आई कमी से चालू सीजन में बिनौला तेल की कुल उपलब्धता घटकर नौ लाख टन ही रहने की आशंका है।बिनौला तेल का ज्यादातर उपयोग वनपस्पति घी बनाने में होता है तथा पाम तेल की खपत भी मुख्यत: वनस्पति घी बनाने में ही होती है। अत: पाम तेल के भावों में आई तेजी से भी बिनौला की तेजी को बल मिला है। क्रूड पाम तेल के भाव कांडला पोर्ट पर बढ़कर इस दौरान 324 रुपये प्रति दस किलो हो गए जबकि 30 मार्च को इसके भाव 309 रुपये प्रति दस किलो थे। मुंबई में आरबीडी पामोलीन के भाव भी इस दौरान 360 रुपये से बढ़कर 378 रुपये प्रति दस किलो हो गये।दिल्ली स्थित खाद्य तेलों के व्यापारी हेमंत जैन ने बताया कि विदेशी बाजार बढ़ने से पिछले चार-पांच दिनों में घरेलू बाजार में सभी खाद्य तेलों में तेजी आई है। राजकोट में बिनौला तेल के भाव 420 रुपये से बढ़कर 445 रुपये प्रति दस किलो हो गए। दिल्ली बाजार में भी बिनौला तेल के भाव 395 रुपये से बढ़कर 420 रुपये प्रति दस किलो बोले गए। बिनौला के भावों में भी इस दौरान 150 रुपये की तेजी आकर भाव 1400 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि बिनौला खल की कीमतों में भी 50 से 60 रुपये की तेजी आकर भाव 1125 से 1130 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: