कुल पेज दृश्य

10 अप्रैल 2009

मंदी के बावजूद वेदांता का अल्यूमीनियम उत्पादन 31फीसदी बढ़ा

कीमतों में आई गिरावट के बावजूद पिछले वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही के दौरान वेदांता रिसोर्सेज के अल्यूमीनियम उत्पादन में करीब 31.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 134,000 टन अल्यूमीनियम का उत्पादन किया। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्य रूप से झारसुगुदा अल्यूमीनियम प्लांट के 49,000 टन उत्पादन के योगदान से कुल उत्पादन में रिकार्ड बढ़त दर्ज हुई है। बयान में कहा गया है कि मुख्य रूप से मुनाफे पर जोर देते हुए कंपनी ने पिछले साल दिसंबर के मध्य में माल्को स्मेल्टर और पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बाल्को प्लांट-1 स्मेल्टर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। कपंनी मुनाफा और तरलता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान करीब 462,000 टन अल्यूमीनियम का उत्पादन हुआ जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 16.7 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान झारसुगुदा प्लांट में करीब 82,000 टन अल्यूमीनियम का उत्पादन हुआ है। झारसुगुदा प्लांट के पहले चरण से सालाना करीब पांच लाख टन अल्यूमीनियम उत्पादन की योजना है। इस समय इसके 228 पॉट्स काम कर रहे हैं। पहले चरण के बचे 76 पोट्स को भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। माना यह जा रहा है कि वित्त वर्ष 2010 की पहली तिमाही से पहले चरण से ढाई लाख टन सालाना अल्यूमीनियम का उत्पादन होने लगेगा। हालांकि अभी दूसर चरण के लिए काम शुरू नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से वैश्विक और घरेलू बाजारों में मांग घटने से अल्यूमीनियम की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। इस दौरान दुनिया भर की उत्पादक कंपनियों ने अपने उत्पादन में कटौती की हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: