कुल पेज दृश्य

20 अप्रैल 2009

पिछले दशक में सोने ने सालाना 26% रिटर्न दिया

मुंबई : आर्थिक मंदी की
MS">वजह से जहां निवेश के सारे विकल्प फीके साबित हो रहे हैं , वहीं सोने की चमक बरकरार है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ( डब्ल्यूजीसी ) की रिपोर्ट के मुताबिक , पिछले 10 साल में सोने ने सालाना औसतन 26 परसेंट का रिटर्न दिया है। डेढ़ महीने में दोगुने से भी ज्यादा मुनाफा शादी-ब्याह में कैसे बचाएं खर्च गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि तकरीबन हर साल भारतीय रुपये के लिहाज से सोने में कुछ न कुछ बढ़ोतरी देखी जा सकती है। 2009 की पहली तिमाही में सोने ने 17 परसेंट का रिटर्न दिया है। 2008 में सोने का सालाना औसतन भाव 12 , 147 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था , जबकि 2009 की पहली तिमाही में औसत भाव 14 , 180 रुपये रहा। इसी दौरान 24 फरवरी 2009 को सोना अपने सबसे उच्चतम स्तर 15 , 780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 1999 से 2008 तक भारत में सोने में 216 परसेंट का रिटर्न देखा जा सकता है। 1999 में सोने का भाव 3 , 850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस आधार पर सालाना रिटर्न 24 परसेंट बैठता है। 2006 में सोने का भाव 8 , 791 रुपये प्रति 10 ग्राम था और इसके मुकाबले 2008 में 38 परसेंट का रिटर्न देखने को मिला। सोने में लगातार तेजी के ट्रेंड पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एमडी अजय मित्रा कहते हैं कि भारतीय घरेलू महिलाएं सबसे बेस्ट फंड मैनेजर साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में सोने जैसी सुरक्षित संपत्ति सुरक्षित रिटर्न सुनिश्चित करती है। गोल्ड सर्वे 2009 में भविष्यवाणी की गई है कि आने वाले महीनों में सोना 1 , 000 डॉलर को आसानी से पार कर सकता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: