10 फ़रवरी 2009
अर्जेटीना, ब्राजील में सूखे से मक्का में तेजी की संभावना
एशियाई बाजारों में मक्के की कीमतों में तेजी की संभावना जताई जा रही है। अर्जेटीना और ब्राजील के मक्का और सोयाबीन उत्पादक इलाकों में सूखा और एशियाई बाजारों में फीड मिलों द्वारा आयात बढ़ाने की वजह से आने वाले दिनों में मक्के की कीमतों में बढ़त की उम्मीद है। पिछले साल से ही चीन द्वारा मक्के का निर्यात नहीं करने की वजह से भी अमेरिकी मक्के को बेहतर बाजार मिलने की संभावना बन रही है।अमेरिका का कमोडिटी ब्रोकिं ग कंपनी अलरोन के टिम हैनाजन के मुताबिक पिछले तीन सप्ताहों के दौरान एशिया के कई फीड मिलरों ने अमेरिका से भारी मात्रा में मक्के का आयात किया है। इस सप्ताह के दौरान भी अमेरिकी मक्का मजबूत रहने की उम्मीद है। मक्के की कीमतों के लिए यह सकारात्मक संकेत है।जानकारों के मुताबिक एशियाई बाजारों में बतखों और मुर्गियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में यहां चार की मांग में तेजी देखी जा सकती है। इस दौरान दक्षिण कोरिया ने भी अमेरिकी मक्का खरीदने का संकेत दिया है। जिसका शिपमेंट मई से जुलाई के दौरान होने की संभावना है। इसके अलावा ब्राजील और अर्जेटीना के मक्का उत्पादक इलाकों में इस सप्ताह भी सूखा बरकरार रहने की संभावना है। ऐसे में वैश्विक बाजारों में मक्के के साथ-साथ सोयाबीन की कीमतों को भी बल मिल सकता है। हालांकि चालू सप्ताह के दौरान गेहूं की कीमतों में नरमी रहने की संभावना जताई जा रही है। कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में सूखे की स्थिति से गेहूं की कीमतों को सहारा मिलने की संभावना नहीं है।भारतीय बाजारों में मक्का के भाव 790 से 800 रुपये प्रति `िंटल चल रहे हैं। पोल्ट्री फीड निर्माताओं के साथ निर्यातकों की मांग कमजोर होने से भावों में तेजी नहीं आ पा रही है। हालांकि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में राज्य एजेंसियों न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 840 रुपये प्रति `िंटल की दर से खरीद कर रही हैं। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें