24 फ़रवरी 2009
मलेशिया में भारतीय मक्के की मांग बढ़ी
मलेशिया के खरीददारों का रुझान भारतीय मक्के में बढ़ा है। निम्न गुणवत्ता वाले मक्का की कीमतें तुलनात्मक रुप से कम होने की वजह से पिछले साल नवबर से इस साल जनवरी तक भारत से करीब 71 हजार टन मक्का का निर्यात मलेशिया में हो चुका है। हाल ही में करीब 15 हजार टन मक्का के आयात सौदे हुए हैं। कुआलालंपुर के एक कारोबारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत से मक्के के आयात सौदों में इजाफा हुआ है। गुजरात के एक निर्यातक के मुताबिक नंवर से जनवरी के दौरान भारत से करीब 180-197 डॉलर प्रति टन के भाव मक्का के निर्यात सौदे हुए हैं। गौरतलब है कि चालू साल के दौरान भारत सरकार द्वारा मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य में तगड़ा इजाफा किए जाने की वजह से वैव्श्रिक बाजारों में भारतीय मक्का काफी महंगा बैठ रहा है। लिहाजा इस साल मक्का के निर्यात में भारी गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन कुछ किस्मों में निचले दरों पर पिछले महीनों के दौरान मांग निकलने की वजह से निर्यात की रफ्तार बढ़ी है।कोटा के मक्का कारोबारी उत्तम के मुताबिक पिछले दो महीनों के दौरान मक्का में निर्यातकों की पूछ परख बढ़ी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में वैश्विक बाजारों में भिलवाड़ा लाइन का मक्का तुलनात्क रुप से करीब 25 डॉलर प्रति टन कम बैठ रहा है। पिछले सीजन के दौरान भारत से करीब 30 लाख टन मक्का का निर्यात हुआ था। लेकिन चालू सीजन के दौरान 10-12 लाख टन निर्यात होने की संभावना जताई जा रही है। यूएस ग्रेन कांउसिल के साउथ-इस्ट के क्षेत्रीय निदेशक आदील यूसोपो ने बताया कि मौजूदा समय में मलेशिया में भारत और ब्राजील के अलावा म्यांमार, थाईलैंड और अमेरिका से मक्का का आयात हो रहा है। उन्होंने बताया कि सस्ता बैठने की वजह से ज्यादातर बढ़िया `ालिटी के मक्का का आयात ब्राजील और अमेरिका से हो रहा है। निम्न गुणवत्ता वाले भारतीय मक्का की निर्यात मांग है क्योंकि उसकी कीमतें काफी कम हैं। ऐसे में यहां करीब 70 फीसदी मक्का का आयात दक्षिण अमेरिका से होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में अमेरिकी मक्का का भाव करीब 200 डॉलर प्रति टन है। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में राजस्थान की मंडियों में मक्का करीब 810-855 रुपये प्रति `िंटल है। वहीं सोमवार को शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में मक्का वायदा करीब डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 4.30 डॉलर प्रति बुशल पर कारोबार करता देखा गया। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें