24 फ़रवरी 2009
एफसीआई का गेहूं रिलीज नहीं होने से बाजार में तेजी
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा बिक्री के लिए जारी 25 हजार टन गेहूं के रिलीज आर्डर नहीं हो पाने के कारण बाजार में गेहूं में दो-तीन दिनों में ही 25-30 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। जैसे ही एफसीआई का गेहूं जारी होगा, कीमतें नीचे आ सकती हैं। दिल्ली बाजार में गेहूं के भाव बढ़कर 1210 से 1225 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। उत्पादक राज्यों में गेहूं का स्टॉक समाप्त होने के करीब है। इसलिए नई फसल तक फ्लोर मिलों को एफसीआई से ही गेहूं लेना पड़ेगा। जब तक एफसीआई का गेहूं बाजार में नहीं आता, दिल्ली बाजार में इसके भावों में 10-15 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी और आ सकती है।एफसीआई द्वारा दिल्ली में 28 फरवरी तक एक लाख टन गेहूं टेंडर के माध्यम से बेचना था। इसमें से 25 हजार टन गेहूं का पहले ही उठाव हो चुका है। करीब 25 हजार गेहूं के टेंडर 1032 से 1045 रुपए प्रति क्विंटल में हो चुके हैं लेकिन गेहूं देने के लिए अभी तक एफसीआई की तरफ से फ्लोर मिलों को रिलीज आर्डर नहीं मिले हैं। एफसीआई ने पिछले सप्ताह 50 हजार टन गेहूं की बिक्री के लिए और टेंडर मांगे हैं जो मंगलवार तक भरे जाने हैं। ऑल इंडिया रोलर फ्लोर मिल फैडरेशन की सचिव वीणा शर्मा ने बताया कि एफसीआई द्वारा गेहूं देने में देरी के कारण ही दिल्ली बाजार में गेहूं की कीमतें बढ़ी हैं। चालू सप्ताह में एफसीआई के गेहूं का उठाव शुरू होने की संभावना है तथा 50 हजार टन गेहूं की बिक्री के लिए जो टेंडर मांगे गए हैं उसका उठाव मार्च के मध्य तक होने की संभावना है। इसलिए जैसे ही एफसीआई के गेहूं का उठाव शुरू होगा भाव में गिरावट बनने की उम्मीद है। बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और अभी तक के मौसम को देखते हुए चालू सीजन में देश में गेहूं का उत्पादन पिछले वर्ष के 784 लाख टन के लगभग बराबर ही बैठने की संभावना है। एफसीआई के गोदामों में गेहूं का बकाया स्टॉक तय फसल से करीब ढ़ाई गुना होने के कारण नई फसल की खरीद के समय गेहूं रखने में दिक्कत आ सकती है। पिछले वर्ष एफसीआई ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 1000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 226 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। चालू सीजन में एफसीआई ने गेहूं की खरीद का लक्ष्य 200 लाख टन का रखा है। उत्पादन में बढ़ोतरी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इजाफा होने से चालू सीजन में गेहूं की खरीद 220 से 230 लाख टन हो सकती है। चालू वर्ष में केंद्र सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 80 रुपये की बढ़ोकर कर भाव 1080 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें