कुल पेज दृश्य

25 फ़रवरी 2009

मांग घटने के बावजूद चीन में स्टील उत्पादन बढ़ा

बीजिंग। जनवरी के दौरान चीन के क्रूड स्टील उत्पादन में 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान यहां करीब 4.15 करोड़ टन क्रूड स्टील का उत्पादन हुआ। मौजूदा आर्थिक माहौल में स्टील की मांग में गिरावट देखी जा रही है जबकि चीन के उत्पादकों ने उत्पादन बढ़ाया है। वल्र्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान चीन में स्टील उत्पादन में करीब 9.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि जानकारों का मानना है कि चालू साल के दौरान भी स्टील की मांग में कमी देखी जा सकती है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में सुधार की उम्मीद में जनवरी के दौरान उत्पादकों से उत्पादन में इजाफा किया। मौजूदा समय में यहां भी मांग में कमी देखी जा रही है। कंपनियों के सामने अभी भी मांग में कमी और बैकों से कर्ज नहीं मिलने की समस्या बनी हुई है। उत्पादन बढ़ने से आने वाले दिनों में यहां स्टील की कीमतों पर दबाव और बढ़ सकता है। चीन में स्टील के उत्पादन बढ़ने के साथ ही वैश्विक स्तर पर उत्पादन में करीब 24 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान एशिया में स्टील उत्पादन करीब 7.8 फीसदी घटा है। आंकड़ों के मुताबिक जनवरी के दौरान जापान में स्टील उत्पादन करीब 37.8 फीसदी घटा है जबकि दक्षिण कोरिया में 25.6 फीसदी, ताईवान में 27.5 फीसदी और यूरोपीय यूनियन में करीब 45.9 फीसदी स्टील उत्पादन में गिरावट आई है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: