26 फ़रवरी 2009
अगस्त तक 17,000 रुपए का स्तर छू सकता है सोना
नई दिल्ली: नित नई ऊंचाई छू रहे सोना का भाव अगस्त 2009 तक 17,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच जाएगा। एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक सोने का भाव 17,000 रुपए तक पहुंचने के बाद जनवरी 2010 तक 12,000 रुपए के स्तर पर आ जाएगा। आर्थिक मंदी के कारण प्रॉपर्टी, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, सरकारी सिक्योरिटीज और बॉन्ड से आकर्षक रिटर्न नहीं मिलने के कारण सोने की चमक बढ़ी है लेकिन अगले साल तक सोने का भाव अपने पुराने स्तर तक 12,000 से 10,000 रुपए के बीच आ सकता है। एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक एक किलो चांदी का भाव अगस्त तक 24,000 रुपए तक पहुंच सकता है। इसके मुताबिक मार्च 2009 में सोना 15,750 रुपए का स्तर भी पार कर जाएगा और चांदी प्रति किलो 23,000 के दाम पर रहेगी। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि पिछले दस महीनों में कच्चे तेल की कीमतें काफी घटी हैं। जहां ज्यादातर निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में 50 फीसदी से भी ज्यादा पैसा गंवाया है वहीं सोने ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। एसोचैम के अध्ययन के मुताबिक हालात सुधरने के बाद निवेशकों के पास निवेश के विकल्प होंगे और सोने के दाम अपने पुराने स्तर पर आने लगेंगे। जनवरी 2010 तक सोने का भाव 12,000 प्रति दस ग्राम और एक किलो चांदी का दाम 17,000 रुपए तक आ जाएगा। एसोचैम के मुताबिक जैसे ही स्टॉक मार्केट में सुधार आएगा, सोने के दाम में और सुधार आएगा और सोना अपने पुराने भाव 10,000 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का दाम प्रति किलो 14,000 रुपए से भी नीचे जा सकती है। रावत ने कहा कि चांदी के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ा है, चांदी के दाम भी बढ़े हैं। रावत ने कहा कि जैसे ही सोने के भाव कम होने लगते हैं, चांदी भी कमजोर होने लगती है। एसोचैम के सर्राफा विशेषज्ञ एस के जिंदल की अध्यक्षता में बुलियन ट्रेड कमिटी बनाई गई थी जिसने 'प्रॉसपेक्ट ऑफ बुलियन ट्रेड' पर अध्ययन किया जिसमें अगले छह महीने में सोने के भाव को लेकर सर्वे किया गया। सोने का भाव सुधरने से छोटे शहरों और कस्बों में ज्वैलरी का बाजार बढ़ेगा। घरेलू बाजार में सोने की मांग 2015 तक 30 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। विश्व भर में रत्न एवं आभूषण का कारोबार 150 अरब डॉलर से ज्यादा का है। देश के रत्न-आभूषण कारोबार का करीबन 20 फीसदी निर्यात से जुड़ा है। देश में करीब 800 टन सोने की खपत होती है जो कि विश्व में सोने की खपत का 20 फीसदी है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें