24 फ़रवरी 2009
सोने में है दम, पर चांदी भी नहीं है कम
चेन्नै: इन दिनों हर तरफ सोना और उससे मिलने वाले जबर्दस्त रिटर्न की चर्चा हो रही है। सोना खूब चमका है और आने वाले दिनों में इसके और चमकने के कयास लगाए जा रहे हैं। पर शायद बहुत कम लोगों ने गौर किया होगा कि इस साल चांदी ने भी जबर्दस्त रिटर्न दिया है। इस साल अब तक चांदी में करीब 28 परसेंट की तेजी दर्ज की जा चुकी है, जबकि सोने ने सिर्फ 17 परसेंट का रिटर्न दिया है। जानकारों का कहना है कि चांदी में सोने से ज्यादा रिटर्न देने का माद्दा है। लिहाजा निवेश के लिए सोने-चांदी में से किसी एक को चुनना हो तो फैसला जरा सोच-समझकर लें। पिछले साल चांदी 16400 से 27000 प्रति किलोग्राम के रेंज में रही थी। पिछले साल चांदी में करीब 10 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी। शनिवार को मुंबई में चांदी हाजिर 23230 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। यह इस साल पहली जनवरी को चांदी की कीमत के मुकाबले 28 परसेंट ज्यादा है। इधर, सोने ने पिछले साल करीब 20 परसेंट का रिटर्न दिया था। शेयर बाजार के गोता लगाने के बाद गोल्ड में जमकर निवेश किया गया। पर अब हालात बदल गए हैं। जिम रोजर्स जैसे कमोडिटी गुरु चांदी पर अपना दांव लगा रहे हैं। सिंगापुर के इस निवेशक ने हाल ही में कहा था कि यदि उन्हें सोने और चांदी में से कोई एक चुनना हो तो वे चांदी में निवेश को तरजीह देंगे। यह सही है कि सोने ने हाल ही में अपना ऑल टाइम हाई बनाया है, पर यह भी ध्यान देने लायक बात है कि चांदी भी इस दौरान अपने पिछले 5 महीने के ऊंचे लेवल पर चली गई है। एंजेल कमोडिटीज के मंदार पोट कहते हैं - 'यदि किसी को प्रीसियस मेटल में 100 रुपये निवेश करने हैं, तो उसे 60 रुपये चांदी में और 40 रुपये सोने में लगाना चाहिए।' (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें