कुल पेज दृश्य

10 फ़रवरी 2009

मध्य प्रदेश में आवक बढ़ने से चना के भाव पांच फीसदी गिरे

चना उत्पादन में देश के अग्रणी राज्य मध्य प्रदेश की मंडियों में नए चने की आवक बढ़ने से पिछले दो-तीन दिनों में इसकी कीमतों में 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल (करीब पांच फीसदी) की गिरावट आ चुकी है। घरेलू फसल की आवक बढ़ने से आयातित चने की कीमतों में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की गई। उधर महाराष्ट्र में भी चने की आवक बढ़ी है। बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी से चने की पैदावार में बढ़ोतरी को देखते हुए अगले पंद्रह-बीस दिनों में आवक का दबाव बढ़ गया। इससे मौजूदा भावों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की और गिरावट आने की संभावना है। एमपी के चना व्यापारी राजा राम अग्रवाल ने बताया कि राज्य की मंडियों में नए चने की दैनिक आवक बढ़कर 50 से 55 हजार बोरी की हो गई है जबकि पिछले दो-तीन दिनों में 100-125 रुपये की गिरावट आकर भाव 1900-2000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इंदौर मंडी में नए चने के भाव 2000 रुपये और पुराने के भाव 2100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चालू सीजन में बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में पैदावार 25-26 लाख टन होने की संभावना है।पिछले वर्ष 17 लाख टन पैदावार हुई थी। राज्य की मंडियों में पुराने चने का स्टॉक भी बचा हुआ है। इसलिए नई फसल की आवक बढ़ने से स्टॉकिस्टों ने पुराने माल की बिकवाली बढ़ा दी है जिससे गिरावट को बल मिला है। पिछले दो साल से चने के स्टॉकिस्टों को घाटा उठाना पड़ रहा है। साथ ही बाजारों में पैसे की तंगी भी है। ऐसे में चालू सीजन में स्टॉकिस्टों की सक्रियता कम रहने और पैदावार में बढ़ोतरी को देखते हुए मौजूदा भावों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की और भी गिरावट आ सकती है। हालांकि उनका मानना है कि मंडियों में चना समर्थन मूल्य से नीचे जाने के आसार नहीं है। केंद्र ने चालू फसल सीजन के लिए चने के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 130 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1730 रुपये प्रति क्विंटल तय किए हैं।जलगांव मंडी के चना आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि नए चने की आवक बढ़ने से आस्ट्रेलिया से आयातित चने के भाव घटकर मुंबई में 2210 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। महाराष्ट्र की मंडियों में चने की आवक 45 से 50 हजार बोरियों की हो रही है जबकि इसके भाव घटकर यहां 2150-2200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। आगामी महीनों में आस्ट्रेलिया व तंजानिया से करीब 50 हजार टन चना आने की उम्मीद है। राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में नई फसल की आवक बढ़ने से स्टॉकिस्टों ने पुराने चने की बिकवाली बढ़ा दी है। इसलिए दिल्ली में चने की दैनिक आवक 30-35 मोटरों से बढ़कर 40-45 मोटरों की हो गई। अत: आवक बढ़ने से यहां राजस्थानी चने के भाव घटकर 2175 रुपये और मध्य प्रदेश के चने के भाव घटकर 2150 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: