कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2009

अर्जेटीना में बढ़ेगा सोयाबीन उत्पादन

अर्ज्ेटीना के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में सूखे से किसानों को राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा अच्छी बारिश होने की संभावना को देखते हुए सोयाबीन उत्पादन बढ़ने की उम्मीद जग गई है। इससे वहां के बाजार के साथ भारतीय बाजार में भी सोयाबीन के भाव नरम होने लगे हैं।अर्जेटीना के मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। सूखे से छुटकारा मिलने से वहां उत्पादन बढ़ने से विश्व बाजार में सोयाबीन के उत्पाद सोयामील की सप्लाई सुधर सकती है। इसी कारण विश्व बाजार में सोयामील के भाव गिरने रहे हैं। भारत में सोयाबीन व सोयामील के भावों में गिरावट देखी गई।20 जनवरी को जारी रिपोर्ट में अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स ग्रेन एक्सचेंज ने अर्ज्ेटीना में वर्ष 2009 में सोयाबीन के उत्पादन में 25 फीसदी की कमी आकर कुल उत्पादन करीब 480 लाख टन होने का अनुमान लगाया था। अर्ज्ेटीना में नई फसल की आवक मार्च-अप्रैल महीने में शुरू होगी, ऐसे में होने वाली वर्षा से आने वाली फसल को फायदा होगा। इससे पैदावार पिछले अनुमान के मुकाबले सुधरने की संभावना है। इसके अलावा नई फसल की आवक के समय वहां में 70 से 80 लाख टन सोयाबीन का पिछला स्टॉक भी बचने की उम्मीद है। पिछले वर्ष अर्ज्ेटीना सरकार ने सोयाबीन के निर्यात पर टैक्स लगा दिया था, जिसको लेकर उत्पादकों और सरकार के बीच करीब एक महीने तक झगड़ा चला था।बारिश की संभावना से पहले अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की रिपोर्ट में सोयाबीन का उत्पादन 495 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया था। जबकि दिसंबर की रिपोर्ट में उत्पादन अनुमान 505 लाख टन का था। अब यूएसडीए की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन 590 लाख टन होने की संभावना है। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: