कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2009

ग्लोबल रुझानों से सोना गिरावट के साथ बंद

नई दिल्ली : विदेशों से मंदी के समाचारों के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली में सर्राफा बाजार में मंगलवार को मंदी का दौर जारी रहा। मंगलवार को सोने के भाव 130 रुपये की गिरावट के साथ 14,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इसी प्रकर चांदी के भाव 250 रुपये गिरकर 19,450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह वालों की छिटपुट खरीदारी भी सोने में गिरावट को रोकने में नाकाम नही। आम निवेशकों ने भी अपने जमा सौदे बेचकर शेयर बाजार में निवेश किया। दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। चांदी तैयार के भाव 250 रुपये की हानि के साथ 19,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 40 रुपये टूटकर 19,650 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। जबकि चांदी सिक्का के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 27,800 : 27,900 प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: