कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2009

मांग घटने से मक्का और सोयाबीन के भाव निचले स्तर पर

वैश्विक बाजारों में मांग और घटने के कारण सोयाबीन और मक्के की कीमतों में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके भाव पिछले दो महीनों के निचले स्तर पर चले गए हैं। जानकारों के मुताबिक दरअसल वैश्विक बाजारों में जिंसों की मांग में कमी आई है। जिसका असर इनकी कीमतों पर देखा जा रहा है। इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में सोयाबीन मई वायदा करीब 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 8.97 डॉलर प्रति बुशल पर रह गया। सोयाबीन के भाव में यहां रिकार्ड स्तर करीब 45 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। पिछले साल तीन जुलाई को सीबॉट में सोयाबीन का भाव 16.3675 डॉलर प्रति बुशल था। वहीं मक्का मई वायदा में करीब 0.4 फीसदी की गिरावट होने से यह 3.5775 डॉलर प्रति बुशल पर आ गया। पिछले महज एक दिन के कारोबार के दौरान इसमें करीब 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है जो 27 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। यहां रिकार्ड स्तर से मक्का करीब 55 फीसदी गिर चुका है। पिछले साल सात जून का मक्का सीबॉट में 7.9925 डॉलर प्रति बुशल पर रह गया था। इस दौरान गेहूं की कीमतों में भी करीब 0.2 फीसदी की गिरावट रही। सीबॉट में गेहूं 5.27 डॉलर प्रति बुशल पर कारोबार किया। पिछले साल 27 फरवरी को सीबॉट में गेहूं वायदा करीब 13.495 डॉलर प्रति बुशल के रिकार्ड स्तर पर कारोबार किया था। तब से करीब 61 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: