11 फ़रवरी 2009
विदेशी उठापटक से घरेलू बाजार में चांदी गिरी, सोना भी नरम
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से दिल्ली सराफा बाजार में चांदी में 150 रुपये की गिरावट आकर भाव 19,950 रुपये प्रति किलो रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को चांदी के भावों में उठापठक देखी गई। बाजार 12.90 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा बिकवाली बढ़ने से 12.75 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गए। लेकिन नीचे भावों में मांग आने से भाव बढ़कर 13.03 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 12.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. सी. जैन ने बताया कि चांदी में औद्योगिक मांग कमजोर है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तेजी-मंदी का असर भारतीय बाजारों पर देखा जा रहा है। इस दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में भी 80 रुपये की गिरावट आकर भाव 14,240 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें