14 फ़रवरी 2009
हल्दी वायदा में भारी उठापटक
निर्यात मांग में बढ़ोतरी और बकाया स्टॉक कम होने से नई आवक बढ़ने के बावजूद हाजिर बाजार में हल्दी के भाव तेज बने हुए है। उधर नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) में स्टॉकिस्टों की सक्रियता होने से हल्दी वायदा में भारी उठा-पटक देखी जा रही है। नई फसल की आवक अभी इरोड़ और निजामाबाद मंडी में ही हो रही है। अन्य उत्पादक मंडियों में मार्च महीने के प्रथम पखवाड़े में नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। इसलिए मार्च महीने के मध्य में आवकों का दबाव बनने पर हल्दी के भावों में गिरावट की उम्मीद है।पैदावार और स्टॉकनिजामाबाद मंडी के हल्दी व्यापारी पूनमचंद गुप्ता ने बताया कि चालू बुवाई सीजन में किसानों ने हल्दी के बजाए कॉटन की ज्यादा बुवाई की गई है। इससे बुवाई क्षेत्रफल में कमी आई है। हालांकि बुवाई से लेकर अभी तक मौसम अनुकूल रहा है। इस वर्ष देश में हल्दी की पैदावार 42 लाख बोरी (एक बोरी 70 किलो की) होने की संभावना है। पिछले वर्ष देश में इसका उत्पादन 43 लाख बोरी का हुआ था। हालांकि उत्पादन में तो ज्यादा कमी आने के आसार नहीं है, लेकिन पिछले वर्ष नई फसल की आवकों के समय उत्पादक राज्यों की मंडियों में बकाया स्टॉक लगभग 13 से 14 लाख बोरी का बचा हुआ था। जबकि चालू वर्ष में बकाया स्टॉक मात्र चार से पांच लाख बोरी का ही बचा हुआ है। नई फसल की आवक इरोड़ मंडी के हल्दी व्यापारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि इरोड़ में नई फसल की आवक बढ़कर छह से साढ़े छह हजार बोरियों की हो गई है। लेकिन निर्यातकों के साथ-साथ घरेलू मांग अच्छी होने से लूज में भाव बढ़कर 4100 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। उधर निजामाबाद मंडी में नई फसल की आवक 4000 से 4200 बोरियों की हो रही है। यहां इसके भाव लूज में 3900 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। भावों में आई तेजी से स्टॉकिस्टों की बिकवाली भी कम आ रही है। पुराने मालों में बिकवाली कम आने और नई की आवक सीमित मात्रा में होने से भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है। हल्दी व्यापारी डुंगर चंद ने बताया कि मार्च में हल्दी की अन्य उत्पादक मंडियों वारंगल, नांनदेड, कड़प्पा, विकाराबाद, सांगली, सेलम, डुग्गीराला के अलावा बुरहानपुर आदि में भी नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। वायदा बाजार का हाल नेशनल कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) में स्टॉकिस्टों की सक्रियता देखी जा रही है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी के अप्रैल महीने के वायदे में 100 से 150 रुपये की उठा-पटक आम बात है। शुक्रवार को अप्रैल वायदे में करीब 110 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव 4243 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार करते देखा गया। जबकि इसमें करीब 27,690 लॉट के सौदे खड़े हुए हैं। सप्ताह के शुरू में अप्रैल वायदा में इसके भाव ऊपर में 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक चले गए थे। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें