कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2009

मांग में कमी के बावजूद चांदी तेज

दुनिया भर में जारी औद्योगिक मंदी के बावजूद चांदी के दामों में तेज़ी का रुख बना हुआ है। जबकि सभी बेस मेटल्स में गिरावट का दौर जारी है। चांदी का करीब 65 फीसदी उपयोग औद्योगिक कायरे में होता है। औद्योगिक मांग में कमी के बावजूद चांदी के दाम घरेलू बाजार में पिछले दो महीनों में करीब 22 फीसदी तक बढ़ गये है। घरेलू बाजार में दिसंबर 2008 की शुरुआत में चांदी के दाम 15,339 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थे। जो इस समय बढ़कर 19,500 रुपये प्रति किलो तक हो गये है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम 33 फीसदी चढ़कर 12.49 डॉलर प्र्ित औंस हो गये है। जो दिसंबर की शुरुआत में 8.40 डॉलर प्रति औंस तक गिर गये थे। औद्योगिक मांग में कमी के बावजूद चांदी के दामों में हो रही बढ़त को देखते हुए अमेरिका के कमोडिटी फ्यूचर ट्रेडिंग कमीशन (सीएफटीसी) ने इसके लिए ऑन लाइन जांच शुरु कर दी है। यह पहला मौका है जब सीएफटीसी किसी कमोडिटी में प्रतिदिन की कीमतों की निगरानी कर रहा है। इसके पहले सीएफटीसी पुरानी कीमतों के रुख की जांच करता था। चांदी के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 जुलाई 2008 को 19.46 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंच गये थे। घरेलू बाजार में इसके दाम 26,000 रुपये प्रति किलो के उच्चस्तर तक आ गये थे। उसके बाद से दिसंबर तक लगातार इसके दामों में गिरावट का सिलसिला बना हुआ था। चांदी में जारी यह गिरावट दिसंबर में आकर रुक गई। उसके बाद से चांदी के दाम में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बाजार में तेज़ी का रुख बना हुआ है। कमोडिटी विशेषज्ञ अभिषेक शर्मा के अनुसार दिसंबर माह में कई वैश्विक फंड हाउसों ने अपने पोर्टफोलियो में चांदी की हिस्सेदारी बढ़ाई है। इनकी ओर से चांदी में बढ़ते निवेश के चलते दामों में बढ़त आई है। इसके अलावा सोने में आई तेज़ी का असर भी चांदी के दामों पर पड़ रहा है।दूसरी ओर घरेलू बाजारों में सोने की बढ़ती कीमतों के चलते चांदी की ज्वैलरी की मांग में बढ़ोतरी हुई है। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि सोने के दाम लगातार नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए है। जिसके चलते सोने के आभूषणों की मांग में कमी आई है। उन्होंने बताया कि चांदी के आभूषणों की मांग विशेष कर छोटे शहरों में बढ़ी है। आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए इसकी मांग में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: