18 फ़रवरी 2009
सोना पंद्रह हजार की भी सीमा तोड़ गया
सोने की तेजी का उफान रोजाना जोड़ मार रहा है। मंगलवार को इसके भाव 415 रुपये और बढ़कर पंद्रह हजार के भी ऊपर निकल गया। इसका भाव बढ़कर 15,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को ही इस तेजी का जिम्मेदार माना जा रहा है। इसके अलावा सहालगी मांग से भी मूल्य वृद्धि को समर्थन मिल रहा है।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही तेजी से घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 955 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की भारी खरीद से 10 डॉलर की तेजी आकर 965 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में नौ फरवरी को सोने के भाव 900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए थे जबकि 19 जनवरी को इसके दाम 840 डॉलर प्रति औंस पर थे। गोयल ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल कुमार गोयल ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट और शेयर बाजार में गिरावट से सोने की तेजी को बल मिला है। ऊंचे भावों के कारण आम निवेशक खरीद नहीं कर रहा है लेकिन जब तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भावों में तेजी रहेगी तब तक घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट के आसार नहीं है। मंगलवार का डॉलर के मुकाबले रुपया घटकर 49.50 रह गया जबकि सोमवार को यह 48.75 के स्तर पर था। उन्होंने बताया कि ब्याह-शादियों के कारण मांग ज्यादा है लेकिन सोने की तेजी का असर इस पर भी दिखाई दे रहा है। उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल वायदा में सोने के भाव सुबह 14,738 रुपये प्रति दस पर खुले तथा निवेशकों की खरीददारी बढ़ने से इसमें 508 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड 15,246 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। बोनांजा कमोडिटी की सीनियर रिसर्च एनॉलिस्ट रेखा मिश्रा के मुताबिक पिछले दो-तीन दिनों से वायदा बाजार में लगातार इसके भावों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। अत: सोने में मुनाफावसूली आने से गिरावट बन सकती है। उन्होंने बताया कि सोने के भाव में लगातार आ रही तेजी अनायास खरीदारों को चौंका सकती है और गिरावट आ सकती है। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी 570 रुपये की तेजी आकर भाव 21,920 रुपये प्रति किलो हो गए। (Busness bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें