कुल पेज दृश्य

18 फ़रवरी 2009

ड्यूटी फ्री रॉ शुगर के आयात में मिली रियायत

केंद्र सरकार ने डयूटी फ्री रॉ शुगर आयात के नियमों में रियायत देने के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद से चीनी उद्योग और कारोबार जगत को इस अधिसूचना का इंतजार था।विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक चीनी मिलें या कारोबारी घरलू बाजारों में बिक्री के लिए रॉ शुगर का आयात कर सकते हैं। पहले के नियमों के मुताबिक आयातित रॉ शुगर को घरलू बाजार में बेचने की अनुमति नहीं होती थी बल्कि उन्हें वही चीनी दो साल के अंदर रिफाइंड करके निर्यात करनी होती थी। नए नियम के तहत भी दो साल के अंदर आयातित रॉ शुगर की मात्रा के बराबर चीनी का निर्यात जरूरी होगा लेकिन उन्हें आयातित रॉ शुगर से तैयार रिफाइंड चीनी घरेलू बाजार में बेचने की अनुमति होगी। कैबिनेट की बैठक में तीन फरवरी को ही इस मसले पर विचार किया गया था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इसकी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी। सूत्रों के मुताबिक इन तकनीकी बिंदूओं को स्पष्ट करने के लिए मामला केंद्रीय खाद्य मंत्रालय को सौंप दिया गया। जिस पर मंगलवार को डीजीएफटी की अधिसूचना के साथ मामला सुलझ गया। आधिसूचना को जल्द से जल्द जारी करने के लिए उद्योग जगत की ओर से सरकार पर काफी दबाव था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: