18 फ़रवरी 2009
बेस मेटल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बरकरार
कोलकाता: फरवरी में बेस मेटल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पिछले तीन सप्ताह के भीतर कॉपर और टिन की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई तो निकल और एल्युमीनियम की कीमतों में गिरावट आई। जिंक और लेड की कीमतें महीने भर एक ही रेंज में घूमती रहीं। पिछले 15 दिनों में स्टॉकिस्टों और औद्योगिक खरीदारी बढ़ने से वैश्विक बाजार में कॉपर की कीमतें 150 डॉलर बढ़कर 3,350 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गई। बेस मेटल की भी वैल्यू में कमी आई या फिर उनमें बदलाव हुआ। हालांकि भारत में घरेलू बाजार में कॉपर की मांग में बढ़ोतरी हुई, लेकिन इससे दुनिया भर में कॉपर के स्टॉक पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। लंदन मेटल एक्सचेंज के पास इस समय कॉपर का स्टॉक 5.16 लाख टन है। पिछले दो दिनों के मुकाबले पिछले सप्ताह यह 2,000 टन ज्यादा था। इस सप्ताह एलएमई पर 29.24 लाख टन का भारी भरकम स्टॉक होने के कारण शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमतें 13 डॉलर गिरकर 1,340 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई थी। लंदन मेटल एक्सचेंज पर निकल का स्टॉक 864 टन बढ़कर 88,278 टन हो गया। पिछले हफ्ते इसकी कीमतें 11,350 डॉलर प्रति टन से गिरकर 10,130 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई थी। जानकारों का मानना है कि निकल उत्पादन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बेरोंग निकल कॉरपोरेशन द्वारा उत्पादन बंद करने की घोषणा के बाद जल्द ही इसकी कीमतों में फिर तेजी आ सकती है। जिंक और लेड की कीमतें एक दायरे में घूमती रहीं। एलएमई पर जिंक की कीमत 1,100-1,170 डॉलर प्रति टन तो लेड की कीमत 1,125-11,60 डॉलर के बीच रही। एंजल कमोडिटीज के अनुसार, एलएमई पर स्टॉक बढ़ने के कारण बेस मेटल की कीमतों में थोड़ा बहुत परिवर्तन होगा। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें