कुल पेज दृश्य

18 फ़रवरी 2009

रुपए में गिरावट से सोने की हुई चांदी

मुंबई: रुपया टूटने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से मुंबई के हाजिर बाजार में इस सुनहरी धातु के दाम मंगलवार को 15,230 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कीमत के मामले में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद नई खरीदारी पूरी तरह ठहर गई और सोने के आयात को भी चोट पहुंची। वैश्विक बाजारों में अनिश्चय की स्थिति के मद्देनजर विश्लेषकों को सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। वैश्विक इक्विटी बाजारों में गिरावट और दूसरी वित्तीय एसेट श्रेणियों के मूल्य में कमी के कारण निवेशक सोने में पैसा लगा रहे हैं। वे पहले के मुकाबले अब गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (ईटीएफ) में भी अधिक निवेश कर रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय कीमतों को अहम समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को वायदा सोना लंदन वायदा बाजार में 21 डॉलर बढ़कर 962 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर सबसे ज्यादा गतिविधियों वाली अप्रैल सीरीज भारतीय समयानुसार शाम 6.20 पर 15,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 580 रुपए ज्यादा है। इस सीरीज में ओपन इंट्रेस्ट 20 जनवरी को 2200 के स्तर से करीब 10 गुना बढ़कर फिलहाल 22,619 के स्तर पर है। डॉलर के मुकाबले में रुपए में 83 पैसे की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को 49.66 रुपए से गिरकर 48.83 रुपए पर पहुंच गया। इससे सोना और महंगा हो गया क्योंकि भारत की सोने की जरूरतों का बड़ा हिस्सा आयात होता है। मुंबई स्थित ब्रोकरेज वेटूहेल्थ के डिप्टी रिसर्च हेड के एन रहमान के मुताबिक सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज से मांग को मजबूती नहीं मिली है और लोग जोखिमपूर्ण एसेट को भुनाकर अपना पैसा सोने में लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एमसीएक्स पर एक्टिव गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 15,500 रुपए का स्तर छू सकता है। अगर डॉलर आगे भी मजबूत होता है तो सोना 15,700 रुपए का स्तर भी छू सकता है।' एंजेल कमोडिटीज के नवीन माथुर को भी लगता है कि सोना एक सप्ताह में 15,600-15,700 रुपए तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि अपुष्ट खबरों के मुताबिक रूसी और जापानी बैंक सोना खरीद रहे हैं जिससे कीमतों को काफी समर्थन मिला है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: