05 फ़रवरी 2009
तिलहन का रिकार्ड उत्पादन होने के आसार
खाद्य तेलों के बढ़ते आयात के बोझ तले दबे भारत के लिए तिलहन के मोर्चे पर अच्छी खबर है। इस साल तिलहन के बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए रिकार्ड उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है।कृषि संरक्षण पर आयोजित चौथी विश्व कांग्रेस के बाद पर एग्रीकल्चर कमिश्नर एन. बी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस साल रबी और खरीफ दोनों सीजन में कुल तिलहन के बुवाई क्षेत्रफल 15 लाख हैक्टेयर बढ़ा है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि तिलहन की अच्छी पैदावार हो सकती है। इसमें मुख्य भूमिका सरसों के उत्पादन की होगी। इस बार सरसों का बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी बढ़कर 66.46 लाख हैक्टेयर तक पहुंच गया है। इसको देखते हुए सरसों के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इस साल खरीफ सीजन में भी सोयाबीन का रिकार्ड 108 लाख टन उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें